---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ के अंदर किन दो टीमों का है खौफ? सेमी फाइनल से पहले खुद बताए उनके नाम

ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उन दो टीमों का नाम बताया है जिन्हे उन्हें हराना मुश्किल नजर आ रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 7, 2023 10:44
Share :
steve smith india south africa odi world cup 2023
इन दो टीमों से डरे स्टीव स्मिथ। (ANI)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सात नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा बयान दिया है। 34 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी ने मैच से एक दिन पूर्व संध्या काल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सेमी फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराना काफी मुश्किल कार्य होगा।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आप सही समय पर अपना लय हासिल करना चाहते हैं। सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए आपको निश्चित तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत होती है। मेरे हिसाब से अगर हम वहां पहुंचने में कामयाब होते हैं तो वह बेहद खूबसूरत पल होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘शर्मनाक’, Time Out पर फूटा एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा, शाकिब और अंपायर्स को सुनाई खरी-खोटी

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने आगे कहा, ‘आपको पता है टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। हमने अपने शुरूआती मैच गंवा दिए थे। उसके बाद हमने लय पकड़ी। अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें मेहनत करने की जरूरत है।’

---विज्ञापन---

स्मिथ ने कहा, ‘अगला मुकाबला हमारे लिए बेहद अहम है। मुझे लगता है अगर हम जीत हासिल करने में कामयाब रहे तो आगे बढ़ (सेमी फाइनल) जाएंगे। सही समय पर आपको लय हासिल करनी होती है। टॉप पर स्थित दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। खासकर मेजबान टीम। भारत ने टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी टीम को आसानी से शिकस्त दी है।’

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों टीमों (भारत और दक्षिण) को हराना मेहद मुश्किल कार्य होगा, इसमें कोई दोराय नहीं है। हम भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है हमारे लिए भी वह दिन अच्छा हो सकता है। हम मेहनत करते हुए खुद को वहां तक ले जाएंगे और खुद के लिए मौके बनाएंगे।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 07, 2023 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें