नई दिल्ली: जहां एक ओर टी 20 वर्ल्ड कप में रोमांच का नजारा चरम पर पहुंच गया है, वहीं घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कुछ इसी तरह का रोमांच सामने आ रहा है। SMAT अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। गुरुवार को इसके सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। विदर्भ और मुंबई के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तबाही मचा दी।
टी 20 वर्ल्ड कप से लौटे श्रेयस अय्यर ने तबाही मचाते हुए 44 गेंदों में 73 रन ठोक डाले। उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए ताबड़तोड़ 7 चौके और 4 छक्के जड़े। श्रेयस की 165.91 की स्ट्राइक रेट से खेली गई धुआंधार पारी देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। श्रेयस 16वें ओवर में अक्षय कर्णेवर की पहली गेंद पर ललित यादव के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक वह टीम का स्कोर 145 रन पहुंचा चुके थे।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022 में विराट के प्रदर्शन को आईसीसी ने भी सराहा, इस अवॉर्ड के पहली बार किया नॉमिनेट
https://twitter.com/bojackchan/status/1588176360463556608
मुंबई-हिमाचल प्रदेश के बीच होगा फाइनल
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे। श्रेयस के बाद रही सही कसर शिवम दुबे ने पूरी कर दी। उन्होंने दो छक्के ठोक 4 गेंदों में नाबाद 13 रन जड़कर टीम को 16.5 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी। पृथ्वी शॉ ने 21 गेंदों में 34 और सरफराज खान ने 19 गेंदों में 27 रन ठोके।
End of an incredible knock from Shreyas Iyer, Mumbai in trouble in Semis and Shreyas smashed 73 runs from 44 balls. pic.twitter.com/4LUZqkTa6E
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2022
विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 24 गेंदों में 46 रन बनाए। इस मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री ले ली है। इधर, हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 13 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। अब मुंबई-हिमाचल प्रदेश के बीच SMAT 2022 का फाइनल 5 नवंबर को खेला जाएगा।
Hitting it with full authority.#ShreyasIyer https://t.co/ZXI8LNRvg5
— KnightRidersXtra (@KRxtra) November 3, 2022
इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि पहले श्रेयस अय्यर को टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें रिलीज कर घरेलू टूर्नामेंट में वापस भेज दिया गया। श्रेयस ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ भी 40 रनों की शानदार पारी खेली थी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By