---विज्ञापन---

Ranji Trophy में Suryakumar yadav ने बल्ले से मचाई तबाही…ठोक डाले इतने रन

Suryakumar yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्राफी में बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अंदाज में 90 रन ठोके। वह क्रीज पर गए और टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में 90 रन बना डाले। इस दौरान सूर्या […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 21, 2022 10:18
Share :
Suryakumar yadav hit 90 run against Hyderabad ranji trophy 2022
Suryakumar yadav hit 90 run against Hyderabad ranji trophy 2022

Suryakumar yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्राफी में बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अंदाज में 90 रन ठोके। वह क्रीज पर गए और टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में 90 रन बना डाले। इस दौरान सूर्या ने 15 चौके और 1 छक्का भी ठोका।

पृथ्वी शॉ का विकेट जल्दी गंवाने के बाद सूर्यकुमार ने क्रीज पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने हर गेंदबाज की खबर ली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी मुंबई की तरफ से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया है, इस दौरान 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए PAK vs ENG: टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की करारी हार, सरफराज अहमद ने टीम को भेज दिया मैसेज?

क्रीज पर रहाणे और जायसवाल

मुंबई की टीम ने 34 ओवर में अपने 183 रन भी पूरे कर लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान अजिंक्या रहाणे और जायसवाल टिके हुए हैं।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले आज यानी मंगलवार से देश के अलग अलग शहरों में खेले जा रहे हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है।

और पढ़िएराहुल द्रविड़ ने लगाई कप्तान KL Rahul की क्लास, Video में देखिए क्या हुआ

हैदराबाद टीम

तन्मय अग्रवाल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, रोहित रायडू, तनय त्यागराजन, तेलुकुपल्ली रवि तेजा, मिकिल जायसवाल, प्रतीक रेड्डी (विकेटकीपर), राहुल बुद्धी, मेहरोत्रा ​​शशांक, चिन्तला रक्षणन रेड्डी, कार्तिकेय काक

https://twitter.com/waltairblues/status/1605094413956681728?s=20&t=01DRzRUXDKLMIsfOsZI7Gw

मुंबई टीम

पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत, मोहित अवस्थी

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 20, 2022 12:54 PM
संबंधित खबरें