---विज्ञापन---

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक, बने T20I में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

India vs South Africa 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका चौथा शतक है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 14, 2023 22:27
Share :
suryakumar yadav 4th century t20i India vs South Africa 3rd T20
Image Credit: Social media

India vs South Africa 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया है। मैदान पर आते ही सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। सूर्यकुमार यादव ने महज 55 गेंदों पर शतक जड़ा है। सूर्या के नाम ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा शतक है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टी20 क्रिकेट में ये किसी भारतीय खिलाड़ी का पहला शतक है।

अपनी पारी में जड़े 8 शानदार छक्के

अपनी 100 रनों की पारी में सूर्यकुमार यादव ने 8 शानदार छक्के और 7 चौके लगाए है। सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने का कारनामा रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। अब उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शुभमन गिल ने कर दी बड़ी चूक, जायसवाल ने भी नहीं दिया साथ; रिव्यू न लेना पड़ा भारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 201 रन

तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 60 रनों की शानदार पारी खेली। रिंकू सिंह ने 14 और शुभमन गिल ने 12 रनों का योगदान दिया। तीसरे मैंच में तिलक वर्मा फ्लॉप रहे।

इस मैच में तिलक वर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केशव महाराज और विलियम्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। केशव महाराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए थे। अब साउथ अफ्रीका के सामने इस मैच को जीतने के लिए 202 रनों का लक्ष्य है।

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 14, 2023 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें