Stuart Broad: एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के साथ अब इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशन क्रिकेट करियर भी खत्म हो गया है। एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था, इसकी घोषणा वह मुकाबले के चौथे दिन कर चुके थे। जाते-जाते इस गेंदबाज ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो सदियों तक याद रखा जाएगा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और गेंदबाजी में आखिरी बॉल पर विकेट झटका। इस कारनामें के दम पर वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर छक्का और आखिरी डिलीवरी पर विकेट निकाला है। ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका है।
Stuart Broad's final delivery:
With the bat – six.
With the ball – wicket.pic.twitter.com/sE3ngt6rpd---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 1, 2023
एशेज सीरीज 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन
एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी की। वह मिचेल स्टार्क के बीत इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने कुल 22 विकेट निकाले हैं। उनकी इकॉनमी 3.39 की रही। 65 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। ब्रॉड ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 शिकार किए हैं। वह इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
Stuart Broad said he wanted to go out on top. He most certainly did. pic.twitter.com/WBWY0LWisv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 31, 2023
स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 167 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 604 विकेट झटके हैं। वह 20 बार एक टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने एक टेस्ट में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। बल्लेबाजी में भी ब्रॉड ने कमाल किया है। उन्होंने 244 पारियों में 3662 रन बनाए हैं। वह 13 अर्धशतक और एक शतक भी ठोक चुके हैं।
Standing ovation and guard of honour for Stuart Broad. pic.twitter.com/OQK9CsHKph
— Cricketopia (@CricketopiaCom) July 30, 2023
एशेज सीरीज का हाल
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने 49 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे, फिर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा टेस्ट ड्रा रहा।