ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में श्रीलंका को भारत के हाथों मिली 302 रनों की हार के बाद से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची हुई थी। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इतना बढ़ गया की सरकार ने सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड प्रशासन को बर्खास्त कर दिया है।
बता दें, भारत से मिली हार के बाद रणसिंघे द्वारा शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले एसएलसी से इस्तीफा देने के आह्वान के बाद यह कार्रवाई की गई। हार के बाद से सिल्वा प्रशासन के इस्तीफे की मांग को लेकर एसएलसी परिसर के सामने प्रदर्शन भी किया गया।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम सात सदस्यीय समिति नियुक्त की। इसके अलावा खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, समिति की नियुक्ति रणसिंघे द्वारा 1973 के खेल कानून संख्या 25 के तहत की गई है। बता दें, रणसिंघे द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय खेल परिषद के प्रमुख रणतुंगा सिल्वा प्रशासन पर सवाल उठाते रहे हैं। सिल्वा को मई में उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एसएलसी प्रमुख के रूप में चुना गया था जो 2025 तक चलना था।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: स्टार खिलाड़ी को लेकर रोहित का बड़ा बयान, कहा- ‘अगर वो रन नहीं भी बनाएगा तो उसको खिलाउंगा..’
Following growing calls to sack the committee of Sri Lanka Cricket (SLC), the SLC board has been suspended and an interim committee led by Arjuna Ranatunga has been appointed by Sports Minister Roshan Ranasinghe.#SriLanka #Cricket #SLC #SriLankaCricket pic.twitter.com/bZFceFwpQa
— India Sports News (@IndiaSportNews) November 6, 2023
भारत से मिली हार के बाद छिड़ा विवाद
बता दें, 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 में मैच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका टीम महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद से ही टीम के कोच और मैनेजमेंट पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे थे। हालांकि, मैच के बाद टीम हेड कोच को खिलाड़ियों का बचाव करते हुए भी देखा गया था।