ODI World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 में लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले गए विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते हैं। टूर्नामेंट में रोहित भी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की अपनी लगातार आठवीं जीत 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की। वहीं इस मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित ने टीम के एक खिलाड़ी को लेकर कहा कि अगर वो रन भी नहीं बनाएंगे तो भी मैं उनको टीम में खिलाउंगा।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें, टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कई मैचों मे लगातार फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर अय्यर को बाहर करने की मांग उठने लगी। फ्लॉप होने के बाद भी लगातार श्रेयस को टीम में मौका देने को लेकर रोहित पर भी काफी सवाल उठने लगे थे।
7⃣7⃣ Runs
8⃣7⃣ Balls
7⃣ Fours
2⃣ SixesThat was one fine knock from Shreyas Iyer! 👏 👏
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/iastFYWeDi#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/6oWFoYnJuD
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
लेकिन अब पिछले दो मैचों में श्रेयस का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। दो मैचों में अय्यर लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अब उनको लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमें इस खिलाड़ी पर भरोसा रखना होगा। कभी-कभी खिलाड़ी हर मैच में रन नहीं बना पाते है लेकिन हमें उनको समय देना चाहिए और मैं श्रेयस को खेलते देखना चाहता हूं।”
Rohit Sharma said:- [on Shreyas lyer] "Even if the faith hadn't been repaid, I would have still stuck to them. We need to keep the trust. It can't be done everyday. The last two games have shown what lyer is capable of".#RohitSharma #ShreyasIyer pic.twitter.com/lxJGON0Pjo
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) November 5, 2023
शमी-जडेजा की रोहित ने की जमकर तारीफ
आगे रोहित ने शमी और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि, “मोहम्मद शमी ने टीम में काफी शानदार वापसी की है। जो उनकी मजबूत मानसिकता को दिखाता है शमी हर मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा अपना रोल अच्छे से जानते है और वो टीम के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं।”
जडेजा ने टीम के लिए हमेशा अपना 100 फीसदी दिया है। बल्ले से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग में जडेजा टीम को मजबूती प्रदान करते है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट भी अपने नाम किए।