---विज्ञापन---

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान, महज 2 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी को दिया गया मौका

South Africa Squad for ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इसकी कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का नाम शामिल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 5, 2023 17:34
Share :
south africa squad for odi world cup 2023
south africa squad for odi world cup 2023

South Africa Squad for ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इसकी कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का नाम शामिल है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं टीम में केशव महाराज की चोट के बाद वापसी हो गई है।

गेराल्ड ने दो मैच ही खेले हैं 

गेराल्ड ने अब तक दो वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। इसमें वनडे डेब्यू पर 3 विकेट भी शामिल हैं। टीम में रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, रेसी वैन डेर डूसेन और डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज शामिल हैं। हालांकि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज डी कॉक ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक को कैगिसो रबाडा संभालेंगे। इसमें एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी जैसे स्टार गेंदबाज भी शामिल हैं। भारत की पिचों पर स्पिनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। साउथ अफ्रीका ने इसके लिए टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे स्पिनरों को जगह दी है।

https://twitter.com/ProteasMenCSA/status/1698989565283856422

---विज्ञापन---

7 अक्टूबर को होगा पहला मैच 

व्हाइट-बॉल के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इस मौके पर कहा- ”अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना बहुत अच्छा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे भारत से ट्रॉफी को घर लाने की पूरी कोशिश करेंगे।” दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होगा। इससे पहले टीम अभ्यास मैच खेलेगी। उसे 29 सितंबर को अफगानिस्तान और 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना होगा।

दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप स्क्वाड:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जैनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रेसी वैन डेर डूसेन।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 05, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें