---विज्ञापन---

IND vs SA: एडन मार्क्रम ने जीता टॉस, अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी, 2 खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्यू

India vs South Africa, 1st ODI 2023: जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 13:29
Share :
IND vs SA 3rd ODI Playing 11 Team india Can Change Ravindra Jadeja axar Patel Out Rinku Singh
भारत बनाम साउथ अफ्रीका। (Social Media)

India vs South Africa, 1st ODI 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 दिसंबर) जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में प्रोटियाज टीम के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। खेल का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 से शुरू होगा।

दोनों टीमों की तरफ से इस मुकाबले में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। भारत की तरफ से जहां बी साई सुदर्शन अपने वनडे करियर का आगाज कर रहे हैं। वहीं विपक्षी टीम की तरफ नंद्रे बर्गर को वनडे डेब्यू का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें- AUS Vs PAK: शान मसूद का कप्तानी में नहीं दिखा जलवा, बल्ले से भी हुए फ्लॉप

जोहान्सबर्ग में टॉस जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान एडन मार्क्रम ने कहा कि इस विकेट का प्रयोग पहले भी हो चुका है। यहां स्पिनरों को काफी मदद मिलने की संभावना है। दूसरी पारी में हमें यहां ज्यादा लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है।

वहीं टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेते। पिछले कुछ मुकाबलों को देखकर जो हमें समझ में आया है वह यह है कि यहां स्पिनरों को काफी काफी मदद मिल रही है।

राहुल ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि टीम में साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं। मौजूदा समय के वह होनहार युवा खिलाड़ी हैं। मुख्य स्पिनर के तौर पर टीम में कुलदीप और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: टोनी डीजॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्क्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और नांद्रे बर्गर।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें