---विज्ञापन---

सौरव गांगुली ने लगा दी मुहर, 2 खिलाड़ियों का भारतीय टीम से पूरा हो गया समय

India vs South Africa: सौरव गांगुली ने रहाणे और पुजारा को अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर बड़ा बयान दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 2, 2023 20:00
Share :
Sourav Ganguly Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane India vs South Africa
Image Credit: Social Media

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ब्लू टीम को यहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिरकत करनी है. भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके पश्चात् वनडे सीरीज का आगाज होगा। इन दोनों फॉर्मेट के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है, लेकिन इस स्क्वॉड से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम गायब है. जिसके बाद से लोग इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर लगातार चर्चा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली का बिखेरा स्टंप, फिर दी चेतावनी, पाक पेसर ने 3 बार किया आउट

कुछ लोगों का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. वहीं कुछ दिग्गजों का सुझाव का है कि चयनकर्ताओं का यह फैसला सही है और ब्लू टीम को अब भविष्य के खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए।

इसी कड़ी में देश के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपना विचार साझा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या रहाणे और पुजारा को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी?’ इसपर उन्होंने बहुत खूबसूरत तरीके से जवाब दिया।

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘कुछ समय बाद आपको नए प्रतिभा की जरूरत पड़ती है. मौजूदा समय में टीम में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम को अब आगे बढ़ने की जरूरत है. पुजारा और रहाणे ने देश के लिए काफी क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान कई मैच भी जिताए हैं, लेकिन मौजूदा समय अब उनके लिए नहीं है. यह सभी के साथ होता है. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा, जो उन्होंने देश के लिए किया है.’

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.

First published on: Dec 02, 2023 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें