---विज्ञापन---

जेमिमा रोड्रिगेज पर भारी पड़ी स्मृति मंधाना, इस टीम ने जीता The Hundred का खिताब

The Hundred: महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम जेमिमा रोड्रिगेज की टीम पर भारी पड़ी और उनकी टीम ने खिताब जीत लिया। बता दें कि स्मृति मंधाना द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव की तरफ से खेल रही थी, जबकि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हिस्सा जेमिमा रोड्रिगेज थी। जहां फाइनल […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 28, 2023 14:23
Share :
The Hundred
Smriti Mandhana Jemima Rodriguez

The Hundred: महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम जेमिमा रोड्रिगेज की टीम पर भारी पड़ी और उनकी टीम ने खिताब जीत लिया। बता दें कि स्मृति मंधाना द हंड्रेड टूर्नामेंट में सदर्न ब्रेव की तरफ से खेल रही थी, जबकि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हिस्सा जेमिमा रोड्रिगेज थी। जहां फाइनल मुकाबले में सदर्न ब्रेव ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 34 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

ऐसा रहा फाइनल का रोमांच

स्मृति मंधाना की टीम सदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया था, हालांकि ओपनिंग करने उतरी स्मृति का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वह चार रन बनाकर आउट हो गई। वहीं जवाब मे बल्लेबाजी करने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 104 रन बनाकर आउट हो गई। जेमिमा रोड्रिगेज ने 14 गेंद में 24 रन बनाकर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का किला लड़ाने की कोशिश जरूर की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। जेमिमा रोड्रिगेज नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टॉप स्कोरर रही।

बता दें कि सदर्न ब्रेव की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके सामने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजी बिल्कुल कमजोर दिखी। लॉरेन बेल और काइला मोरे शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। जबकि कप्तान अन्या श्रुबोले ने भी एक विकेट निकाला।

खास बात यह रही कि जेमिमा रोड्रिगेज ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई। वहीं स्मृति मंधान का फाइनल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी टीम खिताब जीतने में कामयाब रही।

ये भी देखें: Asia Cup 2023 की Team India की प्लेइंग XI ‘कप्तान’ ने बताई , इन 11 को चुना 6 को किया बाहर

First published on: Aug 28, 2023 02:23 PM
संबंधित खबरें