---विज्ञापन---

शुभमन गिल पहुंचे अहमदाबाद, पत्रकार ने फिटनेस पर पूछा सवाल, तो क्या था भारतीय ओपनर का रिएक्शन?

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 10:09
Share :
ODI World Cup 2023 Shubman Gill Ahmedabad India vs Pakistan
Shubman Gill

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे उनकी फिटनेस पर सवाल किया तो वह उन्हें इग्नोर करते नजर आए।

डेंगू के चपेट में आ गए गिल:

वर्ल्ड कप से पहले युवा गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने शुरूआती दो मुकाबले भी गंवा दिए थे। फिलहाल वह कितने फिट हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके बावजूद वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उम्मीद है वह टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें- ‘सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम और जीत के लिए लड़ने का हक…’ विराट-नवीन के मिलन पर गंभीर का आया रिएक्शन

जबर्दस्त फॉर्म में हैं गिल:

शुभमन गिल का बल्ला मौजूदा समय में जबर्दस्त लय में चल रहा है। उनके पिछली पांच मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो उनके बल्ले से चार पारियों में 326 रन निकले हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट करियर:

शुभमन गिल के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने देश के लिए अबतक 35 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन निकले हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके नाम छह शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 208 रन का है।

First published on: Oct 12, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें