Shubman Gill replacement: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किए गए प्रेक्टिस सेशन में भी भाग नहीं लिया।
शुभमन गिल टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलते हैं तो टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। दरअसल गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं और लंबे समय तक इस पोजिशन पर खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन पारी की शुरुआत करेगा इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
गिल की जगह कौन करेगा ओपनिंग?
गिल की जगह ओपनिंग के लिए विकल्पों में सबसे आगे इशान किशन का नाम सामने आ रहा है। किशन भारत के लए पहले भी कई मौकों पर पारी की शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर दोहरा शतक भी जड़ा है। ऐसे में टीम उन्हें रोहित के साथ पारी की शुरुआत करवा सकती है। हालांकि किशन लंबे समय से चौथे या पांचवे नंबर पर खेल रहे हैं ऐसे में टीम उनकी पोजिशन से छेड़छाड़ करने का रिस्क लेगी कि नहीं ये मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा।
विराट कोहली भी दावेदार
अगर इशान किशन की पोजिशन में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया जाता है तो टीम अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को भी ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकती है। कोहली लंबे समय से तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं हालांकि उनका ओपनिंग में रिकॉर्ड इतना भी खराब नहीं है।