Shubman Gill inspired by 12th Fail Film: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी से करोड़ों दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार एक फिल्म ने उनका दिल जीत लिया है। गिल ने शनिवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने 12th फिल्म का ट्रेलर लगाया है। इस ट्रेलर के साथ उन्होंने लिखा- ”बहुत प्रेरणादायक फिल्म है- 12th फेल। जो बताती है कि भारत क्या है। ये फिल्म युवाओं को जरूर देखनी चाहिए।” गिल ने इसके साथ ही लिखा- ”अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार नहीं माननी चाहिए।”
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ को काफी सराहना मिल रही है। यह एक IPS अफसर के सफल होने की इंस्पिरेशनल स्टोरी है। वह 12वीं में फेल हो गए थे। इसके बाद उसने संघर्ष किया और सफल हुआ। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है। बता दें कि यह फिल्म राइटर अनुराग पाठक की किताब ’12th फेल’ पर आधारित है। ये कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है।

shubman gill 12th fail film
बहरहाल, स्टार बल्लेबाज रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कमर कस चुके हैं। पिछले मैच में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन पर आउट हो गए थे। हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि स्टार बल्लेबाज का बल्ला कितना चलता है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या के बाद रोहित शर्मा को लगी चोट! फैंस की बढ़ी टेंशन