---विज्ञापन---

IND vs SA: पहले वनडे के बाद अचानक सीरीज से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, क्या है बड़ी वजह?

India vs South Africa ODI Series: पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर अब पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 18, 2023 19:00
Share :
Shreyas Iyer Ishan Kishan Aakash Chopra India vs Afghanistan T20 Series
भारतीय क्रिकेटर। (Social Media)

India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले मैच के बाद अब टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए है।

पहले मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला था। इसके बावजूद उनको अब पूरी वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है। अब फैंस के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर अचानक कैसे वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हाालंकि इसकी बड़ी वजह भी अब सामने आ चुकी है।

---विज्ञापन---

टेस्ट सीरीज के चलते वनडे सीरीज से लिया आराम

फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। दरअसल वनडे के साथ-साथ श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: युवराज की होगी आईपीएल ऑक्शन में एंट्री, देखें कितना है बेस प्राइस?

---विज्ञापन---

ऐसे में अगर श्रेयस पूरी वनडे सीरीज खेलते तो उनको टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए उतना समय नहीं मिलता। जिसको देखते हुए ही श्रेयस अय्यर ने वनडे सीरीज से दूर होने का फैसला किया है। ताकि उनको टेस्ट सीरीज के लिए थोड़ा ज्यादा समय मिल सके। श्रेयस अय्यर वनडे विश्व कप 2023 के बाद से लगातार खेल रहे है।

टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज अहम

टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित और विराट वनडे विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर है। क्योंकि टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है तो सभी खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरुरी है। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने टेस्ट सीरीज को जीतने की चुनौती होगी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 18, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें