---विज्ञापन---

‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं’, फनी वीडियो शेयर करने वाले शिखर धवन क्यों हुए गमगीन?

Shikhar Dhawans Beautiful Instagram Post Viral: अपने बेटे के जन्मदिन पर शिखर धवन ने एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 17:30
Share :
Shikhar Dhawan Zoravar happy Birthday
शिखर धवन अपने बच्चे और पत्नी के साथ। (Social Media)

Shikhar Dhawans Beautiful Instagram Post Viral: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बेहद ही भावुक पोस्ट किया है। हमेशा ही सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करने वाले धवन आज थोड़े निराश हैं। वजह आज उनके एकलौते बेटे (जोरावर) का जन्मदिन है, लेकिन वह उससे दूर हैं। पोस्ट में उनके जज्बात को समझा जा सकता है।

बेटे की बर्थडे पर धवन हुए दुखी

धवन ने जोरावर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि तुम्हे व्यक्तिगत तौर पर देखे करीब एक वर्ष हो गए हैं। करीब पिछले तीन महीने से मैं हर जगह ब्लॉक हूं। तुम्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे बच्चे। भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पा रहा हूं, लेकिन मैं विचारों के जरिए आपसे जुड़ा हुआ हूं।’

---विज्ञापन---

ओपनर बल्लेबाज ने आगे लिखा है कि मुझे आपके ऊपर गर्व है। मैं जानता हूं आप जहां भी होंगे, अच्छा कर रहे होंगे और आगे बढ़ रहे होंगे। पापा आपको हमेशा याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं। ईश्वर की कृपा से हम जल्द ही दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो लेकिन विनाशकारी नहीं। जीवन में विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बने रहो।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

यह भी पढ़ें- आंखों ने दे दिया था धोखा, फिर भी वर्ल्ड कप में अड़ा हुआ था स्टार ऑलराउंडर

धवन ने लिखा है, ‘आपको नहीं देखने के बावजूद मैं आपको प्रत्येक दिन मैसेज करता हूं। मैं जानने की कोशिश करता हूं कि आपके रोजमर्रा के जीवन में क्या चल रहा है। इसके अलावा मैं यह साझा करता हूं कि मैं इनदिनों क्या कर रहा हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। लव यू।’ बता दें कि धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है। तलाक के बाद दोनों कपल्स अब अलग-अलग रहते हैं। यही वजह है कि धवन अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं। जोरावर मौजूदा समय में अपनी मां के साथ रह रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें