---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में कौन करेगा विकेटकीपिंग, सरफराज अहमद या मोहम्मद रिजवान? नए कप्तान ने इशारों में दिया जवाब

Pakistan vs Australia, Test Series: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान कौन विकेटकीपिंग करेगा? इस सवाल का जवाब शान मसूद ने इशारों-इशारों में दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 5, 2023 12:27
Share :
Shan Masood Sarfaraz Ahmed Mohammad Rizwan Pakistan vs Australia Test Series
सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान.

Pakistan vs Australia, Test Series: पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ग्रीन टीम को यहां मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। महत्वपूर्ण सीरीज के आगाज से पहले नवनिर्वाचित कप्तान शान मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी टीम भी बैजबॉल रणनीति अपनाएगी।

34 वर्षीय पाक कप्तान का कहना है, ‘हमारी कोशिश रहेगी कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में डाल सकें। टेस्ट फॉर्मेट और इसका बेसिक अब बदल चुका है। यहां अब तेजी से रन और 20 विकेट चटकाने होते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेजी से रन जुटाएं और 20 विकेट प्राप्त करें।’

यह भी पढ़ें- BCCI सचिव जय शाह को मिला खास सम्मान, भारतीय खेल जगत में रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में कौन नजर आएगा? मसूद ने इस सवाल का भी जवाब दिया है। उनका कहना है, ‘पिछली सीरीज में सरफराज अहमद ने दमदार अंदाज में वापसी की थी। हाल ही में संपन्न हुए डोमेस्टिक सीजन में वह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज थे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं। हो सकता है इन दोनों बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी को केवल बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जाए।’

सरफराज अहमद और मोहम्मद रिजवान दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इन दोनों अनुभवी क्रिकेटरों को आगामी दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। ऐसे में पेंच फंसा हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिर विकेटकीपिंग कौन करेगा? फिलहाल साफ तरीके से पर्दा नहीं पाया है, लेकिन मसूद ने इशारों ही इशारों में सरफराज के प्रति दिलचस्पी दिखाई है।

बाबर के बल्लेबाजी क्रम के बारे में मसूद का कहना है कि वह नंबर चार पूरी तरह से सेट हो चूके हैं। मौजूदा समय में वह ग्रीन टीम के सर्वश्रेष्ठ बैटर हैं। ऐसे में आप उनके बल्लेबाजी क्रम से बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं।

First published on: Dec 05, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें