---विज्ञापन---

World Cup 2023: हार के बाद छलका शाकिब का दर्द, ‘बल्लेबाजी को बताया…’

NZ vs SA: वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की टीम लगातार 6 मैच हारकर लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 19, 2024 14:38
Share :
Shakib Al Hasan angelo mathews ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीतकर बांग्लादेश को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की ये लगातार 6वीं हार थी।

अब बांग्लादेश की टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई हैं। पाकिस्तान से मिली हार के बाद के बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का दर्द छलका है और उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए लगातार मिल रही हार का कारण भी बताया हैं।

हार से टूटे शाकिब

पाकिस्तान से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शाकिब अल हसन ने बताया कि, “हमें टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के बारे में सोचना पड़ेगा। टीम को टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से रन नहीं मिल रहे हैं। जीत के लिए हमारे पास रन तो काफी थे लेकिन एक बार फिर से हमने जल्दबाजी में विकेट गंवाए। जैसी टीम की बल्लेबाजी हुई मैं उससे काफी निराश हूं। हमारे बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां नहीं कर पा रहे हैं।”

अपनी बल्लेबाजी को लेकर शाकिब ने कहा कि, “मैं भाग्यशाली हूं कि टीम के लिए कुछ रन तो बना पाया। मैंने टॉप-4 में बल्लेबाजी की। जिसके चलते मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता की हमें इस वक्त ज्यादा बगलाव करना चाहिए। हम आगे भी ऐसे ही एकजुट होकर प्रदर्शन करते रहेंगे।”

लगातार हार चुकी 6 मैच

बांग्लादेश की टीम विश्व कप 2023 में लगातार 6 मैच हार चुकी हैं। टीम को एकमात्र पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीतने को मिला था। अफगानिस्तान के खिलाफ इस विश्व कप का अपना पहला मैच जीतकर बांग्लादेश टीम ने टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगाज किया था, लेकिन बाद में वे अपनी इस लय को बरकार नहीं रख पाए। अब लगातार 6 मैच हारने के बाद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं।

(Xanax)

First published on: Nov 01, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें