Shaheen Afridi-Babar Azam controversy: एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में कप्तानी को लेकर विवाद छिड़ गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच विवाद दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तानी फैंस भी इस विवाद में दो भागों में बंटते दिख रहे हैं।
फैंस के एक ग्रुप की मांग है कि वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम से कप्तानी लेकर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सौंप दी जाए। वहीं, बाबर के फैंस में इसको लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी दोनों क्रिकेटर के फैंस आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इस विवाद पर अपना रुख साफ कर दिया है।
‘मेरे बयान को अलग तरीके से पेश किया’
शाहिद अफरीदी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे बयान का हवाला देते हुए ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी बाबर आजम से बेहतर कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि कुछ टिप्पणियों को किस तरह पेश किया जा रहा है। भले ही मैं किसी को लेकर कुछ टिप्पणी देता हूं, लेकिन उसकी व्याख्या मैं अपने तरीके से करता हूं। लेकिन बाद में मेरे बयानों को अलग तरीके से पेश किया जाता है। अफरीदी ने उस बात को भी खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच बहस हुई थी।
‘आलोचकों पर से ध्यान हटाना चाहिए’
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट टीम पर है। सिर्फ एक मैच के अंजाम से हम यह फैसला नहीं कर सकते हैं कि कौन बेहतर है कौन खराब। हमें आलोचकों पर से अपना ध्यान हटाकर अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ये सिर्फ नकारात्मक अटकलें है, जो टीम को बेहतर करने से रोकती रहेगी। अफरीदी के बयान से साफ है कि यह खबर सिर्फ अफवाह है कि पाकिस्तान की कप्तानी का जिम्मा बाबर आजम से लेकर शाहीन अफरीदी को सौंपी जाएगी।