---विज्ञापन---

‘अगर मैं चोटिल न होता तो PAK को वर्ल्ड कप जिता देता’, इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Shaheen Shah Afridi: साल 2022 में खेले गए टी20 विश्वकप में इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में पाकिस्तान की टीम को हार मिली थी। इस मुकाबले को करीब 7 महीने हो गए हैं। अब पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 26, 2023 16:56
Share :
Shaheen Shah Afridi
Shaheen Shah Afridi

Shaheen Shah Afridi: साल 2022 में खेले गए टी20 विश्वकप में इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में पाकिस्तान की टीम को हार मिली थी। इस मुकाबले को करीब 7 महीने हो गए हैं। अब पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं फाइनल में चोटिल नहीं हुआ होता तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिता देता।’

अफरीदी ने दिया ये बयान

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान शाहीन अफरीदी ने 2022 में खेले गए टी20 विश्वकप को लेकर कहा कि ‘निश्चित तौर पर हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप का खिताब जीते। मुझे 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अभी भी याद है। इसके अलावा 2022 के वर्ल्ड कप में अगर मैं अहम समय पर चोटिल ना हुआ होता तो शायद हम वर्ल्ड कप जीत जाते। शायद अगर मैं फिट होता और गेंदबाजी करता तो हम टूर्नामेंट जीत जाते। हालांकि इंजरी कभी भी हो सकती है।’

---विज्ञापन---

फाइनल में चोटिल हुए थे शाहीन अफरीदी

आपको बता दें कि 2022 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी को चोट लग गई थी। वह सिर्फ 2.1 ओवर डाल पाए थे। उन्होंने 13 रन देकर 1 विकेट भी निकाला था। अफरीदी के चोटिल होने से पाकिस्तान टीम को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था और पाकिस्तान वह मैच हार गई थी।

घरेलू सीरीज से भी बाहर रहे शाहीन

वर्ल्डकप फाइनल में चोटिल होने वाले शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले नहीं खेल पाए। इस पर शाहीन ने कहा कि ‘जब आप चोट के कारण अपने घरेलू मैच नहीं खेल पाते हैं तो यह निराशाजनक और मुश्किल होता है। मैं टेस्ट न खेल पाने से ज्यादा परेशान था, क्योंकि मुझे टेस्ट क्रिकेट ज्यादा पसंद है।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 26, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें