ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा होनहार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) का नाम आता है। राशिद ने 2139 गेंद डालते हुए अपने शुरूआती 100 सफलता प्राप्त किए थे।
राशिद खान के बाद दूसरे स्थान पर नेपाल क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने का नाम आता है। लामिछाने ने 2225 गेंदों में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। उनके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क काबिज हैं। स्टार्क ने 2452 गेंदों पर अपनी शुरूआती 100 सफलता प्राप्त की थी। चौथे स्थान पर अब शाहीन अफरीदी आ गए हैं। पांचवें स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम आता है। रहमान ने 2686 गेंदों में शुरुआती 100 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट का हुआ भंडाफोड़, सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें
वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
2139 गेंद – राशिद खान – अफगानिस्तान
2225 गेंद – संदीप लामिछाने – नेपाल
2452 गेंद – मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया
2526 गेंद – शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान
2686 गेंद – मुस्तफिजुर रहमान – बांग्लादेश
यही नहीं अफरीदी वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। खास मामले में उन्होंने शेन बॉन्ड, सकलैन मुश्ताक और मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है। पहले स्थान पर नेपाल के गेंदबाज संदीप लामिछाने काबिज हैं।
सबसे कम पारियों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:
41 इनिंग्स – संदीप लामिछाने – नेपाल
50 इनिंग्स – शाहीन शाह अफरीदी – पाकिस्तान
52 इनिंग्स – शेन बॉन्ड – न्यूजीलैंड
52 इनिंग्स – सकलैन मुश्ताक – पाकिस्तान
52 इनिंग्स -मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया