Sehwag vs Dravid: वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ यह दो नाम भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारों के हैं। सालों तक ये दोनों टीम इंडिया के लिए खेले हैं। सहवाग और द्रविड़ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा वक्त में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के बाद अपनी कमेंट्री के लिए चर्चा में रहते हैं। पर बतौर क्रिकेटर अब इन दोनों का युग खत्म हो चुका है। अब समय है जब इन दोनों के बेटे जूनियर सहवाग और जूनियर द्रविड़ चर्चा में हैं। क्रिकेट के नए युग में सहवाग और द्रविड़ आमने-सामने दिखे हैं। यह सीनियर नहीं बल्कि जूनियर सहवाग और जूनियर द्रविड़ की बात हो रही है।
कहां हुई सहवाग और द्रविड़ की भिड़ंत?
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग और राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का अंडर 16 स्तर पर आमना-सामना हुआ। अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में जहां अन्वय द्रविड़ कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे थे। वहीं आर्यवीर सहवाग दिल्ली की कमान संभाल रहे थे। यह मुकाबला मंगलागिरी के एसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों पारी में जूनियर द्रविड़ फ्लॉप रहे। लेकिन दिल्ली के लिए पहली पारी में जूनियर द्रविड़ का जलवा देखने को मिला। दोनों के पिता यानी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग 10 साल पहले आईपीएल 2013 में एक दूसरे के सामने थे। अब 10 साल बाद जूनियर सहवाग और जूनियर द्रविड़ का सामना हुआ।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 सीरीज के समय पर कंफ्यूजन जारी, दूसरे मैच से पहले अचानक फिर बदल गई मैच की टाइमिंग!
In the U16 Vijay Merchant Trophy today.
---विज्ञापन---Rahul Dravid’s son Anvay is leading Karnataka and opening the innings for Delhi is Virender Sehwag’s son Aaryavir. pic.twitter.com/eMXRc8oF96
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) December 11, 2023
डक पर आउट हुए जूनियर द्रविड़
इस मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में कर्नाटक की टीम 144 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 304 रन बनाए। इस पारी में आर्यवीर सहवाग का बल्ला चला और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। जूनियर सहवाग ने 106 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। जबकि जूनियर द्रविड़ पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए। कर्नाटक की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम ने 84 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। जबकि पहली पारी के आधार पर ही उसे 160 रनों की लीड पहले उतारनी है।
यह भी पढ़ें- Watch Video: जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल को मारा ताना, सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो
Virendra Sehwag's son Aryavir Sehwag is having footwork#IPLretention #IPLTrade #IPLAuction #IPL2024#AnkitaLokhande #MannaraChopra #topmodel#Telangana #Modiji #JaiBhim #Mumbai #Constitution Sant Rampal Ji Maharaj Amul Bhandara Sewa SSRCasepic.twitter.com/WCYOlOy1ZJ
— Alex (@dogladon) November 26, 2023
इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा द्रविड़-सहवाग का जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल स्तर पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का जलवा देखने को मिला है। दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में एकसाथ ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड 410 रनों की पार्टनरशिप करने का भी कीर्तिमान दर्ज है। यह पार्टरनशिप 2006 में दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी। इसमें राहुल द्रविड़ ने 128 और सहवाग ने 254 रन बनाए थे। ऐसे ही कई कीर्तिमान दोनों खिलाड़ियों ने साथ खेलते हुए अपने नाम किए थे। अब बारी है जूनियर सहवाग और जूनियर द्रविड़ की। आने वाले सालों में यह दोनों एकसाथ भी नजर आ सकते हैं। दोनों को कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए भी देखा जा सकता है।