---विज्ञापन---

SCO vs ZIM: गोली की रफ्तार से आई बॉल, फील्डर ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा खतरनाक कैच, देखें VIDEO

SCO vs ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे के बीच आज के दिन का दूसरा क्वॉलीफाई मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा है। उनके पास गेंद गोली की रफ्तार से आई थी। अलर्ट रहते हुए उन्होंने डाइव […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 22, 2022 10:58
Share :
SCO vs ZIM amazing catch by leap in air
SCO vs ZIM amazing catch by leap in air

SCO vs ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे के बीच आज के दिन का दूसरा क्वॉलीफाई मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा है। उनके पास गेंद गोली की रफ्तार से आई थी। अलर्ट रहते हुए उन्होंने डाइव लगाई और स्कॉटलैंड के खतरनाक बल्लेबाज Matthew Cross का मुश्किल कैच पकड़ लिया।

अभी पढ़ें ‘पाकिस्तान की तरफ से खेलने का सपना अधूरा ही रह गया’…375 विकेट लेने वाले इस दिग्गज का झलका दर्द

दरअसल, जिम्बाब्वे के लिए पारी का पांचवा ओवर लेकर रिचर्ड नगारवा आए थे। उन्होंने पहली गेंद गुड लेंथ फेंकी, जिस पर Matthew Cross फुल शॉट खेला। शॉट में काफी ताकत थी, गेंद गोली की तरह निकली, लेकिन प्वाइंट पर खड़े फील्डर वेस्ली मधेवेरे गेंद पर चीते की तरह झपटे और कैच लपक लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे लाइव स्कोर

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच आज का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए हैं। अगर जिम्बाब्वे को यह मैच जीतना है तो 133 रन बनाने होंगे। यह मैच फिलहाल जारी है।

जॉर्ज मंसी ने बनाए सबसे ज्यादा 54 रन

स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। कैलम मैकलॉयड ने 25 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। वहीं जिम्बाब्वे के लिए तेंदई चतारा और रिचर्ड एनगारवा ने दो-दो विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा को एक-एक सफलता मिली।

जीतने वाली टीम सुपर 12 में जाएगी

जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सुपर-12 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: कल से शुरू होगा असली रोमांच…सभी 12 टीमें हुईं फाइनल…देखें LIST

SCO vs ZIM T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 21, 2022 03:40 PM
संबंधित खबरें