---विज्ञापन---

सरफराज अहमद ने की एमएस धोनी की तारीफ, इंडिया-पाकिस्तान के प्लेयर्स के बीच रिश्तों पर दिया ये बयान

नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। कहा जा रहा है कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच गतिरोध चल रहा है। इस […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 14, 2023 19:09
Share :
Sarfaraz Ahmed MS Dhoni
Sarfaraz Ahmed MS Dhoni

नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। कहा जा रहा है कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच गतिरोध चल रहा है। इस बीच पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तानी और भारतीय क्रिकेटरों के बीच संबंधों पर बात की है। उन्होंने कहा- भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं। अतीत में हम अक्सर एक-दूसरे के साथ खेला करते थे, जिससे खिलाड़ियों के बीच संबंध बेहतर हुए।

चैंपियंस ट्रॉफी जीतना सभी खिलाड़ियों के लिए एक महान क्षण

भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। प्रतिद्वंद्वियों के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2012 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने सीमित ओवरों के मैचों के लिए भारत का दौरा किया था। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने केवल ICC और ACC आयोजनों में एक-दूसरे का सामना किया है। सरफराज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान एक बार फिर एक मेगा इवेंट में ट्रॉफी उठाएगा। उन्होंने कहा- 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतना सभी खिलाड़ियों के लिए एक महान क्षण था। मुझे उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में एक और मेगा इवेंट जीतेंगे।

---विज्ञापन---

एमएस धोनी दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान और भारत के दिग्गज एमएस धोनी की भी सराहना की। उन्होंने कहा- जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मोईन खान मेरे आदर्श थे। एमएस धोनी इन दिनों दुनियाभर के कई क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर के सबसे यादगार लम्हों पर भी बात की। उन्होंने कहा- अंडर-19 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है।

सरफराज पाकिस्तान के सफल कप्तानों में से एक हैं और 2016 से 2019 तक इस भूमिका में रहे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान को लगातार 11 टी20 श्रृंखला जीत दर्ज करने का नेतृत्व किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 14, 2023 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें