नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 से चूकने के बाद भारतीय टीम की नजर अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन नए साल के जून माह में खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोगों का एक बड़ा सवाल है कि क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली शिरकत करेंगे?
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में शिरकत नहीं कर रहे हैं। शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या लगातार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे। हालांकि, उनके चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- धोनी घोड़े पर लुटा रहे थे प्यार, लेकिन जानवर करने लगा गंदी हरकत, माही को बोलना पड़ा…
आईसीसी के आगामी बड़े टूर्नामेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘किसे पता कि जीवन में आगे क्या घटित होने वाला है। मुझे खुद नहीं पता कि कल क्या होगा। मेरे हिसाब से दृष्टिकोण बिल्कुल आसान होना चाहिए। हमने कई वर्ल्ड कप में शिरकत की है, लेकिन जीतने में नाकामयाब रहे हैं।’
मांजेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है हम वर्ल्ड कप में कुछ अलग तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। जब आपके हाथ से चीजें निकल जाती है तो उसे सिंपल रखिए। वर्ल्ड कप के करीब आने के बाद खिलाड़ियों का चुनाव करें। इस दौरान जो खिलाड़ी फॉर्म में हों उन्हें टीम में सेलेक्ट कीजिए।’
पूर्व क्रिकेटर ने कोहली और रोहित पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘कोहली को साबित करना होगा कि वह वर्तमान समय में युवा खिलाड़ियों से बेहतर टी20 के प्लेयर हैं। रोहित को भी कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर साबित करना होगा कि वह हार्दिक से बेहतर खिलाड़ी और कप्तान हैं।’