---विज्ञापन---

मास्टर ब्लास्टर को MCA का तोहफा, सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास लगाया खास स्टैच्यू

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किया है। उन्होंने वानखेड़े में उनकी स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 1, 2023 22:53
Share :
Sachin Tendulkar MCA Statue wankhede stadium team india
Sachin Tendulkar: (X)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़त श्रीलंकाई टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दो नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खास तरीके से सम्मानित किया है। उन्होंने वानखेड़े में उनकी स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया है।

खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन के इस प्रतिमा को सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित किया गया है। सचिन की यह प्रतिमा उनके जीवन के 50 सालों के लिए समर्पित है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- SA Vs NZ: रासी वैन डेर डुसेन और क्विंटन डी कॉक का नहीं थम रहा कहर, अफ्रीका ने बनाए 357 रन

सचिन ने इसी मैदान से क्रिकेट को कहा था अलविदा:

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने इसी मैदान पर अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था। उनके टेस्ट करियर का यह 200वां टेस्ट मुकाबला भी था। इस मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और भारत यह मुकाबला 126 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुआ था।

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर में कुल 664 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 782 पारियों में 34357 रन निकले। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक, सात दोहरा शतक और 164 अर्धशतक दर्ज है।

वहीं गेंदबाजी के दौरान वह टेस्ट की 145 पारियों में 46, वनडे की 270 पारियों में 44.48 की औसत से 154 और टी20 की एक पारी में एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 01, 2023 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें