Sachin Tendulkar Reacts Team India Defeat India vs England 1st Test: भारतीय टीम का एक बार फिर शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 28 रनों से हार गई। महज 231 रन का टार्गेट अचीव करने में भारत के धुरंधर बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। इस हार ने कई सवाल खड़े किए हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी इस हार पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी ओली पोप की जमकर तारीफ की।
ओली पोप ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- सबसे अच्छी कहानियां वे हैं, जिनमें अप्रत्याशित मोड़ आते हैं। ओली पोप ने अपनी टीम के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी। सचिन तेंदुलकर के अनुसार, जब इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें कम थीं, तब ओली पोप ने शानदार शॉट सिलेक्शन, पॉजिटिव बने रहने और बेहतरीन फुटवर्क के साथ अपनी चमक बिखेरी। खासकर पोप हमारे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन दिखे।
The best stories are the ones with unexpected twists & @OPope32 scripted one for his team. When the chips were down for his team he shone through with a combination of sound shot selection, staying positive and good footwork, especially against our spinners. This is surely a… pic.twitter.com/zbsSiXmkkl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 28, 2024
---विज्ञापन---
तेंदुलकर ने आगे लिखा- यह निश्चित रूप से भारत की जमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी की ओर से किया गया असाधारण प्रदर्शन है। इंग्लैंड ने अच्छी तरह से संघर्ष करते हुए पहला टेस्ट जीता है। उसने इस सीरीज को काफी रोमांचक बना दिया है।
A special spell from Tom Hartley leads England to an extraordinary win in the opening Test against India 👏#WTC25 | 📝 #INDvENG: https://t.co/E53vcqjfHE pic.twitter.com/qoJl3biFfu
— ICC (@ICC) January 28, 2024
साझेदारियों के कारण ही हमें मैच गंवाना पड़ा
तेंदुलकर ने आगे भारतीय टीम की कमी पर भी बात की। उन्होंने लिखा- दूसरी पारी में 5 रन से पिछड़ने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाड़ी 250 रन से अधिक रन जोड़ने में सफल रहे। उन साझेदारियों के कारण ही हमें मैच गंवाना पड़ा। इस टेस्ट में एक समय आगे रहने के बावजूद भारत को हार मिली। मेरे हिसाब से अगले टेस्ट मैच से पहले उसे काफी कुछ सोचने की जरूरत होगी। मेरे हिसाब से टॉम हार्टले और ओली पोप शानदार थे।
How good? 👏
A 7fer to win a Test for England on your debut 🤯
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @tomhartley100 pic.twitter.com/wZ0yKNohQC
— England Cricket (@englandcricket) January 28, 2024
ओली पोप ने ठोके 196 रन
पहली पारी में 1 रन पर आउट होने के बाद ओली पोप ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए दूसरी में 196 रन ठोके। इससे इंग्लैंड को भारतीय टीम पर बढ़त मिल गई। वहीं डेब्यूटेंट टॉम हार्टले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। दोनों खिलाड़ियों को खूब प्रशंसा मिल रही है।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: टीम इंडिया की हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन, नहीं समझ आया कहां हुई गलती!
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सच साबित हुई केविन पीटरसन की भविष्यवाणी, वायरल हो रहा पोस्ट