---विज्ञापन---

SA vs WI: टप्पा पड़ते ही सीधे स्टंप में घुसी Alzarri Joseph की बॉल, हैरान रह गया बल्लेबाज, देखें वीडियो

SA vs WI 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम की। टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 23, 2023 12:05
Share :
SA vs WI 3rd T20 Alzarri Joseph Wayne Parnell

SA vs WI 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम की। टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टीम के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की आंखों के सामने से मैच छीन लिया।

स्टंप में घुसी जोसेफ की गेंद, हैरान रह गए पार्नेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम जब परेशानी में थी तो वे धारदार गेंदबाजी करने आए और एक-एक करके सभी शानदार बल्लेबाजों के विकेट ले लिए। उन्होंने इस मैच में कुल 5 विकेट झटके और आखिरी शिकार वेन पार्नेल को बनाया जो कि खड़े रह गए और गेंद स्टंप में घुस गई।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘उसने Cricket Kit खरीदने के लिए दूध पैकेट तक बेचे हैं’, रोहित को लेकर इस दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल 2 विकेट लेने के बाद अपना आखिरी ओवर डालने के लिए अल्जारी जोसेफ एक बार फिर से 19वें ओवर में आए और एक साथ तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने पहले रिजा हेन्रिक्स और हेनरी क्लासेन को आउट किया वहीं बाद में पांचवी गेंद पर अचानक लेंथ बदली और यॉर्कर डाली जो कि सीधे स्टंप में घुस गई और पार्नेल हिल भी नहीं पाए।

https://twitter.com/cricket_kida1/status/1640896194493960192

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: पृथ्वी शॉ को मिला BCCI के पूर्व अध्यक्ष का समर्थन, गांगुली बोले-टीम इंडिया में लौटने को तैयार है

मैच का लेखा-जोखा

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बोर्ड पर लगाए। इसमें 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना सकी। टीम की ओर से रीज़ा हेंड्रिक्स ने 44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 29, 2023 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें