---विज्ञापन---

‘मैं यह देखकर काफी हैरान हूं…’, भारतीय क्रिकेटर अपने ही बोर्ड से हुआ खफा

भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज किए जानें से देश के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह काफी नाराज हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 1, 2023 19:48
Share :
RP Singh Bhuvneshwar Kumar India vs South Africa
Image Credit: Social Media

India Tour of South Africa 2023-24: भारतीय टीम को जल्द ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। यहां ब्लू टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिरकत करेगी। टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 सीरीज में ब्लू टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव, जबकि वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल करेंगे। आगामी दौरे के लिए वनडे फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के इंतजार का पल समाप्त नहीं हुआ है। अफ्रीकी दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर इग्नोर किया है और किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं दी है।

चयनकर्ताओं द्वारा भुवनेश्वर कुमार को लगातार नजरअंदाज किए जानें से देश के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि भुवनेश्वर के अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और उन्हें भारतीय टीम में फिर से मौका मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- क्या गड़बड़ घोटाला है रे भाई, पाकिस्तानी क्रिकेटर संन्यास के बाद फिर से करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी!

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मैं यह देखकर काफी हैरान हूं कि भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वाइट बॉल गेम का हिस्सा नहीं हैं। मैंने इस सीजन में उनके उम्दा प्रदर्शन को काफी करीब से देखा है। वह बेहतरीन लय और जोश में नजर आ रहे थे।’

भुवनेश्वर कुमार को काफी लंबे समय से ब्लू टीम में नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने देश के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था। इसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

First published on: Dec 01, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें