Rohit Sharma statement on personal milestone: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज बेहद ही अहम है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीरीज के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने निजी आंकड़ों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Craze of Hitman 🙌🦋❤️#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/OBZj5xgZ0E
---विज्ञापन---— 𝐑𝐢𝐲𝐚⁴⁵ (@iamriyadwivedi2) January 19, 2024
निजी आंकड़ों पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा ने निजी आंकड़ों को लेकर जो कहा है, इससे ऐसा भी प्रतीत होता है कि रोहित ने इशारों-इशारों में कोहली पर निशाना साध दिया है। जब भी बात निजी आंकड़ों पर फोकस करने की होती है, तब विराट कोहली की बात जरूर होती है। कई खिलाड़ी कोहली को लेकर बयान दे चुके हैं कि वह टीम की जरूरत से अधिक अपने निजी आंकड़ों पर फोकस करते हैं। अब रोहित शर्मा ने भी निजी आंकड़ों पर चुप्पी तोड़ दी है।
Rohit and his sense of humour is from another planet😂#RohitSharma𓃵#INDvENG#IndianCricketpic.twitter.com/Y5a2ASNAUa
— Ankit Duhan (@an_kit_duhann) January 20, 2024
‘निजी आंकड़ों पर नहीं करना चाहिए फोकस’
रोहित शर्मा ने कहा कि भारत में निजी आंकड़ों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर कर दिखाया जाता है। भारत में नंबर्स को लेकर बहुत बात की जाती है, लेकिन यह टीम के लिए सही नहीं है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी निजी आंकड़ों पर फोकस करे। रोहित को इसके साथ ही 2019 का विश्व कप याद आ गया।
2019 में 5 शतक लगाने के बाद भी हार गए
रोहित ने कहा कि मैंने 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाए थे, लेकिन उससे क्या हुआ। फिर भी हम हार हो गएं। निजी आंकड़ों पर फोकस करना टीम के लिए नुकसानदायक है। रोहित के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली पर भी तंज कस दिया है।