ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को देख भारतीय कप्तान के साथ-साथ फैंस भी चिंतित हो गए हैं। रोहित द्वारा साझा किए गए तस्वीर में पूरा शहर भारी धुंध से घिरा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, यह तस्वीर हवाई जहाज से यात्रा करते हुए ऊपर से ली गई है। कैप्टन शर्मा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मुंबई यह क्या हो गया।’
पिछले कुछ दिनों से आर्थिक राजधानी में मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार, ‘मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 161 मापा गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी का धमाका, वनडे क्रिकेट में कर दिया बड़ा कारनामा, 3 दिग्गजों को छोड़ा पीछे
मुंबई के कई हिस्से ऐसे हैं जहां वायु की गुणवत्ता खराब है। इसमें बांद्रा और कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे नाम शामिल हैं। सोमवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 थी। इससे एक दिन पहले रविवार को 152 था।
मुंबई की इस दुर्दशा को देख पिछले कुछ हफ्तों से वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ काफी चिंतित हैं। बता दें 50 से नीचे की AQI रेटिंग अच्छी मानी जाती है, जबकि 100 से नीचे संतोषजनक होती है। 101-200 को मध्यम माना जाता है, जबकि 200 से 300 से ऊपर खराब श्रेणी में आता है।
सेमी फाइनल में जगह पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया:
वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम के नजरिए से बेहद शानदार गुजर रहा है। ब्लू टीम ने टूर्नामेंट में अबतक कुल छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच रोहित एंड कंपनी को अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। अंकतालिका में टीम इंडिया 12 अंको के साथ टॉप पर काबिज है। अगर वह अपना अगला मुकाबला भी जीतने में कामयाब होती है तो उसका सेमी फाइनल में पहुंचने का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।