Rohit Sharma Team India T20 Captaincy: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ना ही कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। ना ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की है। लेकिन हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर थीं तो ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि रोहित शर्मा ही बीसीसीआई के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करने की पहली च्वॉइस हैं। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं। जब रोहित से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनी उसके बाद भी ऐसी अटकलें लगने लगी थीं कि क्या अब टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित लौटेंगे या नहीं, लेकिन उस वक्त भी यही बताया जा रहा था कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने की पहली च्वॉइस हैं।
हार्दिक-सूर्या की चोट के बाद रोहित होंगे कप्तान!
अब जब टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों चोटिल हो गए हैं, तो रोहित शर्मा ही सभी को याद आने लगे हैं। टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में अब सवाल है कि क्या फिर से रोहित की बतौर टी20 कप्तान वापसी हो पाएगी। क्योंकि अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें बतौर कप्तान बीसीसीआई देख रही है तो इस सीरीज में हर हाल में उन्हें कप्तानी सौंपनी चाहिए।
Test cricket is the toughest & most demanding but the best form of cricket!
It's pure, rich in history & heritage, say legends @ImRo45 & @imVkohli ahead of the Final Frontier vs #SouthAfrica.
---विज्ञापन---Tune-in the 1st #SAvIND Test
TUE, DEC 26, 12:30 PM | Star Sports Network pic.twitter.com/wZDFGlVAVC— Star Sports (@StarSportsIndia) December 23, 2023
राहुल या रोहित किसे मिलेगी कमान?
वहीं कहीं-कहीं ऐसी खबरें भी थीं कि शायद केएल राहुल को अफगानिस्तान सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अगर बोर्ड वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को अपनी पहली च्वॉइस मान रहा है तो शायद यह निर्णय अगर लिया गया तो समझ से परे हो सकता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच 11, 14 और 17 जनवरी को टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। रोहित को तो चलो बतौर कप्तान बुलाया जा सकता है, वहीं विराट कोहली को लेकर बोर्ड का आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्या निर्णय होता है यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा। सिर्फ रोहित और विराट ही नहीं राहुल भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेलें हैं।
🚨🚨Breaking News 🚨🚨
Rohit Sharma " First choice for India's captaincy in T20 World Cup 2024 – Reports
Source – Sports Now#RohitSharma #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/69Z8ORGG20— Ajay RO 45 (@Rohit_fanarmy) December 17, 2023
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद बने कितने कप्तान!
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। हार्दिक के अलावा एक सीरीज में जसप्रीत बुमराह और दो सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं सूर्या की कप्तानी में भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया तो 4-1 से हराया और साउथ अफ्रीका में 1-1 से सीरीज ड्रॉ रही। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड में सीरीज जीतकर आई थी। अब इतने सारे विकल्पों के बीच फिर से अगर रोहित शर्मा आ जाते हैं तो पिछले दो साल बीसीसीआई द्वारा किए गए इन सभी उपयोगों को फेल भी माना जा सकता है। फिलहाल क्या होगी स्पष्ट तस्वीर यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर सस्पेंस, सूर्यकुमार यादव की चोट भी बनी खतरा; मुंबई इंडियंस के सामने डबल टेंशन
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों बाहर! अगली सीरीज में कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?