ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मुकाबलों में जरूर श्रेयस अय्यर को मैदान में रन के लिए जूझते हुए देखा गया था, लेकिन अहम मुकाबलों से पूर्व उन्होंने लय पकड़ ली है। पिछले तीन पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक नाबाद शतकीय पारी निकली है। अय्यर के मेन मुकाबलों से पूर्व लय में देख कर हर कोई खुश है।
अय्यर के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी उनकी सराहना की है। उथप्पा ने दावा करते हुए कहा है कि अगर श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने में सक्षम रहते हैं तो वह भारतीय टीम का भविष्य में वाइट बॉल क्रिकेट में अगुवाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच आई खुशखबरी, रिंकू सिंह की होगी टीम इंडिया में वापसी, जायसवाल-तिलक को भी मिलेगा मौका
वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन:
o रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया
25* रन – बनाम अफगानिस्तान
53* रन – बनाम पाकिस्तान
19 रन – बनाम बांग्लादेश
33 रन – बनाम न्यूजीलैंड
04 रन – बनाम इंग्लैंड
82 रन – बनाम श्रीलंका
77 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका
128* रन – बनाम नीदरलैंड
श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए अबतक कुल 115 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 112 पारियों में 3931 रन निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर के नाम चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है।