---विज्ञापन---

Rishabh Pant: चैंपियन ने चढ़ीं सीढ़ियां, दर्द हुआ तो मुस्कुरा कर टाल दिया, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की तबीयत में जबर्दस्त सुधार हो रहा है। कुछ समय पहले उनका बैसाखी छोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब उनके एक नए वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सीढ़ियां चढ़ते […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 10, 2023 14:48
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की तबीयत में जबर्दस्त सुधार हो रहा है। कुछ समय पहले उनका बैसाखी छोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब उनके एक नए वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं।

ना रुके, ना थके, सीढ़ियां चढ़ते गए चैंपियन

वीडियो में देखा जा सकता है कि पैरों में पट्टी बांधे ऋषभ एक के बाद एक सीढ़ियां चढ़ते हैं। फिर थोड़ी दूरी पर उन्हें दिक्कत होने लगती है, लेकिन वे रुकते नहीं, थकते नहीं…एक बार फिर कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरी सीढ़ी तक आते-आते उनकी हिम्मत जवाब देने लगती है। हालांकि वे इस बार भी नहीं रुकते और मुस्कुरा कर दर्द को टाल देते हैं। आखिरकार वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद इसी कड़ी में एक और वीडियो शुरू होता है। जिसमें वे पहले से काफी बेहतर नजर आते हैं। वे बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हैं। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में वे लाठी लेकर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ फिजियो की देखरेख में सुधार कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

रुड़की जाते समय हुआ था एक्सीडेंट 

बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें उन्हें कई फ्रैक्चर हुए और गंभीर चोटें आईं। हालांकि मौत को मात देकर चैंपियन अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। वह इस साल आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चीयर करने स्टेडियम भी पहुंचे थे।

WTC Final में फैंस ने किया मिस 

फैंस ने उन्हें WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी मिस किया था। पंत ने पिछले फाइनल में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड बेहतर है। पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने ईशान किशन और केएस भरत दो विकेटकीपर रखे। जबकि प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को खेलने का मौका मिला। हालांकि खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 14, 2023 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें