नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की तबीयत में जबर्दस्त सुधार हो रहा है। कुछ समय पहले उनका बैसाखी छोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अब उनके एक नए वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं।
ना रुके, ना थके, सीढ़ियां चढ़ते गए चैंपियन
वीडियो में देखा जा सकता है कि पैरों में पट्टी बांधे ऋषभ एक के बाद एक सीढ़ियां चढ़ते हैं। फिर थोड़ी दूरी पर उन्हें दिक्कत होने लगती है, लेकिन वे रुकते नहीं, थकते नहीं…एक बार फिर कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरी सीढ़ी तक आते-आते उनकी हिम्मत जवाब देने लगती है। हालांकि वे इस बार भी नहीं रुकते और मुस्कुरा कर दर्द को टाल देते हैं। आखिरकार वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद इसी कड़ी में एक और वीडियो शुरू होता है। जिसमें वे पहले से काफी बेहतर नजर आते हैं। वे बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हैं। इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में वे लाठी लेकर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ फिजियो की देखरेख में सुधार कर रहे हैं।
Rishabh Pant has started walking well.
Great news for India. [Pant Instagram] pic.twitter.com/k7ir0bsHbV
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2023
रुड़की जाते समय हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें उन्हें कई फ्रैक्चर हुए और गंभीर चोटें आईं। हालांकि मौत को मात देकर चैंपियन अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। वह इस साल आईपीएल 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चीयर करने स्टेडियम भी पहुंचे थे।
Rishabh Pant unleashing his recovery model! ❤️🥹#RishabhPant #TeamIndia #BCCI #IndianCricketTeam #CricketTwitter pic.twitter.com/jvhSv6YJpy
— CricTelegraph (@CricTelegraph) June 14, 2023
WTC Final में फैंस ने किया मिस
फैंस ने उन्हें WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी मिस किया था। पंत ने पिछले फाइनल में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड बेहतर है। पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने ईशान किशन और केएस भरत दो विकेटकीपर रखे। जबकि प्लेइंग इलेवन में केएस भरत को खेलने का मौका मिला। हालांकि खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।