---विज्ञापन---

आयरलैंड से लौटते ही Rinku Singh ने माता-पिता को दिया ये नायाब तोहफा, चारों तरफ हो रही तारीफ

Rinku Singh: सालों की मेहनत के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का सपना पूरा हो गया। आयरलैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज दूसरे ही मुकाबले में 38 रनों की तूफानी पारी खेली सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल 2023 के बाद से […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 27, 2023 15:58
Share :
S Sreesanth Rinku Singhs Muhammad Ali IND vs AUS
युवा क्रिकेटर ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बनाया दीवाना.

Rinku Singh: सालों की मेहनत के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का सपना पूरा हो गया। आयरलैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज दूसरे ही मुकाबले में 38 रनों की तूफानी पारी खेली सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल 2023 के बाद से ही फैंस के दिल में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे से वापस अलीगढ़ लौट आए हैं। अपने घर पहुंचते ही उन्होंने अपने माता-पिता को ऐसा नायाब तोहफा दिया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

माता-पिता को दिया खास तोहफा

दरअसल, 26 अगस्त यानी शनिवार को रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीच में खड़े हुए हैं। माता-पिता टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए हैं। रिंकू सिंह ने इस फोटो ने कैप्शन के जरिए अपना फील भी बताया। उन्होंने लिखा कि ‘जिनकी वजह से ये सब शुरू हुआ, जहां से ये सब शुरू हुआ।’

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह ने ठोके थे 38 रन

रिंकू सिंह ने अपने माता-पिता को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की है। इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस नायाब तोहफ को लेकर फैंस उन्हें सलाम भी कर रहे हैं। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था, दूसरे मकाबले में जब वह क्रीज पर उतरे तो आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रिंकू सिंह ने 21 बॉल पर 38 रन ठोके थे। उन्होंने 3 शानदार छक्के और 2 चौके लगाए थे। इस पारी के उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

कड़ी मेहनत की

रिंकू सिंह ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। वह बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। आईपीएल में सालों तक केकेआर टीम से जुड़े रिंकू सिंह ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन बढ़िया बैटिंग की थी। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली। साल 2023 में गुजरात टाइंटस के खिलाफ रिंकू सिंह यश दयाल नाम के गेंदबाज के खिलाफ 5 बॉल पर लगातार 6 छक्के ठोक चुके हैं। यहीं से रिंकू सिंह की किस्मत पलट गई और उन्हें नेशनल टीम से बुलाया आया।

जब रिंकू सिंह हो गए थे भावुक

आयरलैंद दौरे पर जब रिंकू रवाना हो रहे थे तब उन्होंने कहा था कि ‘जब पहली बार टीम इंडिया की जर्सी देखी तो मैं भावुक हो गया था। टीम में सिलेक्ट होने के बाद मैने अपनी मां को फोन किया था। मां हमेशा करती थीं कि तुम्हें भारत के लिए खेलना है। इस तरह हम दोनों का सपना पूरा हो गया।’

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

रिंकू सिंह की उम्र सिर्फ 25 साल है। यूपी के अलीगढ़ से आने वाला ये खिलाड़ी टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 टी20 खेले, जिनमें 38 रन बनाए। वह आईपीएल के 31 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36.25 की बढ़िया औसत से 725 रन निकले। रिंकू ने आईपीएल में 38 छक्के और 54 चौके भी लगाए हैं।

 

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 27, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें