---विज्ञापन---

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब इंग्लैंड में धमाल मचाएगी तूफानी बल्लेबाज, इस टीम के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Richa Ghosh: टीम इंडिया से बाहर चल रहीं ऋचा घोष अब इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगी। उन्होंने लंदन स्पिरिट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बाद के बाद ऋचा घोष ऐसी तीसरी भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगी जो 100 गेंदों के टूर्नामेंट में भाग लेंगी। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 13, 2023 19:03
Share :
Richa Ghosh
Richa Ghosh

Richa Ghosh: टीम इंडिया से बाहर चल रहीं ऋचा घोष अब इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगी। उन्होंने लंदन स्पिरिट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बाद के बाद ऋचा घोष ऐसी तीसरी भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगी जो 100 गेंदों के टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

जॉर्जिया रेडमायने की जगह चुना गया

इस युवा प्लेयर को लंदन स्पिरिट की टीम में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया रेडमायने की जगह लेने चुना गया है। स्मृति मंधाना को साउदर्न ब्रेव और हरमनप्रीत कौर को ट्रेंट रॉकेट्स ने रिटेन किया हुआ है। ऋचा घोष के पास टीम इंडिया में वापसी करने का यह बढ़िया मौका है। अगर वो द हंड्रेड के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो आरसीबी की युवा विकेटकीपर की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है।

---विज्ञापन---

महिला प्रीमियर लीग में फ्लॉप हुई थीं ऋचा घोष

पश्चिम बंगाल से आने वालीं 19 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का महिला प्रीमियर लीग 2023 में फ्लॉप रही थीं। उन्होंने आठ मैचों में 23.00 की औसत और 135.29 की स्ट्राइक रेट से केवल 138 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 37 उनका उच्चतम स्कोर रहा। यही कारण है कि वो टीम इंडिया से बाहर भी चल रही हैं।

महिला आईपीएल में मिले थे 1.9 करोड़

द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदर स्पिरिट का हिस्सा बनने के लिए ऋचा घोष को 12500 यूरो (लगभग 13 लाख रूपए) मिलेंगे। इस खिलाड़ी को भारत में हुए महिला आईपीएल के पहले ही सीजन में आरसीबी ने 1.9 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई हैं।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश दौरे पर नहीं हुआ चयन

टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है। इस सीरीज के लिए ऋचा घोष को नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह WPL 2023 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वालीं यास्तिका भाटिया पर भरोसा जताया है। अनकैप्ड असामी बल्लेबाज उमा छेत्री को यास्तिका के बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

द हंड्रेड 2023 के लिए लंदन स्पिरिट स्क्वाड: हीदर नाइट (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमेलिया केर, चार्ली डीन, डेनिएल गिब्सन, ग्रेस हैरिस, सारा ग्लेन, सोफी मुनरो, सोफी लफ, ग्रेस स्क्रिवेंस, तारा नॉरिस, नियाम हॉलैंड, लॉरेन फ़िलर, क्लो हिल, ऐलिस मोनाघन

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 13, 2023 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें