ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के बीच सीजन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) चोट की वजह से पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। वह फॉलो थ्रू में गेंद को पकड़ते हुए अपना उंगली चोटिल कर बैठे थे। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी उंगली में हल्की क्रेक आई है, लेकिन वह कुछ दिन तक अब खेलने की स्थिति में नहीं हैं।
टॉप्ली की जगह किसे मिलेगा मौका?
उम्मीद जताई जा रही है कि चोटिल रीस टॉप्ली की जगह ब्रायडन कार्स को इंग्लिश बेड़े में शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा मैथ्यू पॉट्स और जॉर्ज स्क्रिमशॉ भी जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व अभियान की तैयारी में इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए टीम स्पिनर को तवज्जो देती है तो रेहान अहमद प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
A big blow for England’s #CWC23 chances with a key player ruled out for the remainder of the tournament 👀
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/5T1i2KE436
— ICC (@ICC) October 22, 2023
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का एक और ऐतिहासिक कारनामा, सिक्सर किंग ने तोड़ दिया डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
कार्स हैं तगड़े दावेदार:
टॉप्ली की जगह टीम में तगड़े दावेदार 28 वर्षीय कार्स नजर आ रहे हैं। वजह उनका पिछले कुछ मुकाबलों में की गई उम्दा गेंदबाजी है। उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए कुल 15 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 14 पारियों में 18 सफलता हासिल हुई है। कार्स के नाम वनडे की 11 पारियों में 14 और टी20 की तीन पारियों में चार सफलता दर्ज है।
अंकतालिका में इंग्लैंड की स्थिति नाजुक:
वर्ल्ड कप 2023 के 20 मुकाबले बीत जाने के बाद इंग्लिश टीम की स्थिति कुछ खास ठीक नहीं है। हाल यह है कि साल 2019 की विजेता टीम अपने चार मुकाबलों में एक जीत और तीन हार के बाद दो अंक (-1.248) लेकर अंकतालिका में नौवें स्थान पर स्थित हैं।