---विज्ञापन---

रवींद्र जडेजा ने कोलकाता में मचाया तांडव, 2 रन रह गए पीछे, नहीं तो युवराज सिंह का रिकॉर्ड हो जाता स्वाहा

जडेजा भारत के लिए WC के एक मुकाबले में किसी स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 5, 2023 22:39
Share :
Ravindra Jadeja Yuvraj Singh ODI World Cup 2023
Ravindra Jadeja

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला पांच नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीकी टीम से हुई। ब्लू टीम इस मुकाबले में 243 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का जमकर कहर देखने को मिला। उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में नाबाद 29 रन की बेशकीमती पारी खेली।

वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो विपक्षी टीम को पूरी तरह से झकझोर कर रखा दिया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.66 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा सहित, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा बने।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: विराट पारी के बाद जडेजा ने मचाया तहलका, भारत को मिली एक और बड़ी जीत, टॉप पर कब्जा बरकरार

जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि:

मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि प्राप्त की। वह भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले स्थान पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है। युवराज ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 31 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए थे। वहीं आज के मुकाबले में रवींद्र जड़ेजा ने 33 रन खर्च करते हुए पांच सफलता प्राप्त की है।

वर्ल्ड कप में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

5/31 – युवराज सिंह – बनाम आयरलैंड – बेंगलुरु – 2011
5/33 – रवींद्र जड़ेजा – बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता – 2023

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 05, 2023 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें