---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप की टीम में शामिल हो सकते हैं अश्विन, जानें ICC टूर्नामेंट में उनका कैसा रहा है प्रदर्शन

Ravichandran Ashwin Ashwin ICC Tournament records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में जगह दी गई है। 20 महीने पहले अपना आखिरी वनडे खेलने वाले अश्विन की एंट्री से हर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 19, 2023 12:01
Share :
Ravichandaran Ashwin on ODI World Cup entry

Ravichandran Ashwin Ashwin ICC Tournament records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में जगह दी गई है। 20 महीने पहले अपना आखिरी वनडे खेलने वाले अश्विन की एंट्री से हर कोई हैरान है।

विश्वकप से पहले स्टार गेंदबाज की एंट्री से कयास लगाए जा रहे हैं कि कैरम बॉल स्पेशलिस्ट की टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी एंट्री हो सकती है। अश्विन चोटिल अक्षर पटेल की जगह शामिल हो सकते हैं जिनका खेलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। अश्विन को वर्ल्ड कप स्पेशलिस्ट बोला जाता है वे पहले भी 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अचानक एंट्री मार चुके हैं। ऐसे में विश्वकप में उनका कैसा रिकॉर्ड रहा है ये जान लेना बेहद जरूरी है।

अश्विन का वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन 2011 की विश्वकप चैंपियन भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। वे 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम के प्रमुख गेंदबाज रह चुके हैं। इस दौरान कैरम बॉल स्पेशलिस्ट ने कुल 10 मैच खेले हैं। इसमें वे केवल 17 विकेट लेने में सफल हुए हैं। उनका एवरेज 24.88 का है। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस मेगा टूर्नामेंट में 35 रन देकर 4 विकेट है। अश्विन का बल्ला हालांकि खामोश रहा है। उन्होंने 6 मैचों में बल्लेबाजी की है और मात्र 40 रन बनाए हैं।

अश्विन का टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

अश्विन ने 2010 के बाद से सारे टी20 विश्वकप में भाग लिया है। 37 वर्षीय खिलाड़ी के पास इसका खास अनुभव है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 24 मुकाबले खेले हैं और इसमें 32 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन पर 4 विकेट है। अश्विन का टी20 वर्ल्ड कप में 17.25 का है।

 

First published on: Sep 19, 2023 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें