World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 सभी टीमों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। सभी टीमें एक से बढ़कर एक है। इसलिए मुकाबला कांटे का होने वाला है। वर्तमान में भारत विश्व कप की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस सीजन कौन सी 4 टीमें क्वालीफाई कर सकती है।
‘भारत सबसे मजबूत टीम’
भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इससे साफ है कि भारत टीम की टॉप 4 में शामिल होने की संभावना सबसे अधिक है, लेकिन अन्य टीमों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री और हरभजन सिंह से एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब पूछा गया। उनसे पूछा गया कि वो कौन सी 4 टीमें हैं, जो टॉप 4 में क्वालीफाई कर सकती है।
ये भी पढें:- World Cup 2023: कल भारत-नीदरलैंड के बीच होगा वार्म अप मैच, बारिश डालेगी खलल? जानें क्या कहता है मौसम विभाग
जानें कौन सी 4 टीमें खेल सकती है सेमीफाइनल
रवि शास्त्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले तो भारत का टॉप 4 में शामिल होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी काफी मजबूत टीम हैं, तो इन दोनों टीमों का भी मुख्य 4 में शामिल होना तय माना जा रहा है। शास्त्री से जब चौथी टीम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका भी काफी मजबूत टीम है, तो इन दोनों टीमों में से कोई एक टॉप 4 में जगह बना सकती है। इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही नाम लिया कि ये टीमें टॉप 4 में रहेगी। भज्जी ने चौथी टीम को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया। उन्होंने कहा कि चौथी टीम कोई भी हो सकती है।