---विज्ञापन---

Ranji Trophy: हाथ फ्रैक्चर हुआ तो लेफ्टी बन गया ये भारतीय बल्लेबाज…11वें नंबर पर उतरा और 1 हाथ से मचा दी तबाही, देखें

Hanuma Vihari: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी ने रणजी में कमाल कर दिया है। दाएं हाथ के इस बैटर ने चोटिल होने के बाद लेफ्टी बनकर बल्लेबाजी की और मध्यप्रदेश के गेंदबाजों को जमकर कुटाई की। हनुमा विहारी मध्यप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 11वें नंबर पर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 2, 2023 17:16
Share :
Ranji Trophy Madhya Pradesh vs Andhra Injured Hanuma Vihari great Lefty Batting
Ranji Trophy Madhya Pradesh vs Andhra Injured Hanuma Vihari great Lefty Batting

Hanuma Vihari: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी ने रणजी में कमाल कर दिया है। दाएं हाथ के इस बैटर ने चोटिल होने के बाद लेफ्टी बनकर बल्लेबाजी की और मध्यप्रदेश के गेंदबाजों को जमकर कुटाई की। हनुमा विहारी मध्यप्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने एक हाथ से 3 चौके कूटे।

कलाई फ्रैक्चर होने के बाद भी हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बाएं हाथ से खेलते हुए 15 रन बनाए। विहारी वैसे तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन चोट के चलते वह बैटिंग के लिए नहीं उतरे थे, लेकिन जब पूरे खिलाड़ी आउट हो गए तो वह अंतिम बैट्समैन के रूप में क्रीज पर उतरे और खेल के प्रति अपने जुनून से फैंस का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

हनुमा विहारी ने सारांश जैन के खिलाफ लगाया रिवर्स स्वीप शॉट

खास बात ये रही कि विहारी दांए हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने लेफ्टी बैटिंग करते हुए शानदार अंदाज में रिवर्स स्वीप शॉट खेले। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के स्पिनर सारांश जैन के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए चौका लगाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

और पढ़िएबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करेंगे Dinesh Karthik, खुद ट्वीट कर दी जानकारी!

---विज्ञापन---

पहली पारी के दौरान चोटिल हुए थे विहारी

दरअसल, मंगलवार से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए हैं। मध्यप्रदेश और आंद्धप्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन विहारी अपनी टीम के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त तेज गेंदबाज आवेश खान की बाउंसर से अपनी कलाई फ्रैक्चर करवा बैठे थे।

और पढ़िएस्पिनर पर टूट पड़े विस्टफोटक बल्लेबाज Josh Brown, ठोके 2 तूफानी छक्के, देखें

चोट के बाद भी की थी बल्लेबाजी

पहली पारी में विहारी को उस वक्त चोट लगी थी जब वह 37 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, इसके बाद भी वह लेफ्टी बनकर क्रीज पर डटे रहे और अंत में 57 गेंद पर 27 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद आंद्धप्रदेश की टीम 379 पर सिमट गई थी।

https://twitter.com/BahlSahab/status/1621086739321487363?s=20&t=qKCDUTHqQ_9uN9oTOWIC6A

मध्यप्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें तो इस मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। पहली पारी में आंध्र प्रदेश ने 10 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए थे। फिर मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 228 रन बनाए। 151 रनों की लीड से साथ आंध्र प्रदेश ने दूसरी पारी में 93 रन बनाए और मध्यप्रदेश के सामने 244 रनों का टारगेट रखा है। मध्यप्रदेश इस टारगेट का पीछा कर रही है। तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक एमपी की टीम ने 5 ओवर खत्म होने तक बिना विकेट खोए 16 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 02, 2023 04:27 PM
संबंधित खबरें