---विज्ञापन---

Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने उठाई नई मांग, रणजी ट्रॉफी में हो ये बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। हाल ही महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस बीच मुंबई के कप्तान और टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने नई डिमांड रखी है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के दौरान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 30, 2023 10:58
Share :
Ranji Trophy Ajinkya Rahane
Ranji Trophy Ajinkya Rahane

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। हाल ही महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस बीच मुंबई के कप्तान और टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने नई डिमांड रखी है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के दौरान खेले जाने वाले मैचों को 5 दिवसीय करने की मांग की है। फिलहाल, केवल क्वार्टर फाइनल से आगे के मैच पांच दिनों में आयोजित किए जाते हैं। ग्रुप-स्टेज में हर मैच चार दिनों तक चलता है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट पांच दिवसीय क्रिकेट बन सकता है

रहाणे 2022-23 रणजी ट्रॉफी से मुंबई के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद बोल रहे थे। अंतिम दिन मुंबई को जीत के लिए 253 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन 4 विकेट हाथ में होते हुए भी टीम को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा। रहाणे ने महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के ड्रॉ के बाद कहा- प्रथम श्रेणी क्रिकेट पांच दिवसीय क्रिकेट बन सकता है। हम पांच दिनों तक टेस्ट मैच खेलते हैं और पांच दिनों में परिणाम की संभावना लगभग तय है। इससे आपको अधिक परिणाम मिलेंगे। हर खेल का नतीजा निकलना चाहिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs NZ: ईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो

चार दिवसीय मैचों में नहीं मिलते परिणाम

उन्होंने आगे कहा- “चार दिवसीय मैचों में सपाट डेक पर आपको वास्तव में परिणाम नहीं मिलते। हमने अधिक से अधिक परिणाम प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन समय की कमी के चलते यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है। पांच दिवसीय क्रिकेट में यह समस्या दूर हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं जानता कि इसे कैलेंडर में कैसे फिट किया जाएगा, लेकिन पांच दिवसीय क्रिकेट घरेलू क्रिकेटरों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट की कठोरता का आदी बना देगा।” “यह उन्हें बेहतर टेस्ट क्रिकेटरों को विकसित करने का भी अवसर देगा।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs NZ: सूर्या के लिए सुंदर का त्याग, कंफ्यूजन में रनआउट हो गए वाशिंगटन, देखें वीडियो

स्लो ओवर रेट के लिए पॉइंट पेनल्टी की मांग

रहाणे ने यह भी उम्मीद जताई कि बीसीसीआई ओवर-रेट के लिए मौजूदा जुर्माने के स्थान पर पॉइंट पेनल्टी लाने पर विचार करेगा। उन्होंने कहा- “यदि आप ओवर रेट के लिए टीमों पर जुर्माना नहीं लगाते हैं, तो वित्तीय दंड वास्तव में मायने नहीं रखता है, लेकिन यदि आप धीमी ओवर गति के लिए एक अंक काटते हैं, तो टीमों को इसके बारे में पता चल जाएगा क्योंकि यह उनकी योग्यता के लिए महत्वपूर्ण होगा।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 28, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें