---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: कोलकाता पुलिस ने टिकट विवाद पर की थी शिकायत, BCCI उपाध्यक्ष ने दिया दो टूक जवाब

राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई और आईसीसी ने नियम बनाया है कि टिकटों को दूसरे नाम पर ट्रांसफर करना या दोबारा बेचना प्रतिबंधित है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2023 17:05
Rajeev Shukla ticket BCCI ODI World Cup 2023
राजीव शुक्ला ने दो टूक में बताया वर्ल्ड कप के टिकट का नियम। (ANI)

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। लोग लगातार भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। जारी टूर्नामेंट के बीच मौजूदा कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। कोलकाता पुलिस की शिकायत के बाद उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘बीसीसीआई ने कोशिश की है कि वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों को टिकट मिले।’

64 वर्षीय बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई ने सभी 12 आयोजन स्थलों के राज्य संघों से बात की है कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जाएं। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट फैंस को या तो कूरियर किए गए थे या तय जगह पर हाथों-हाथ भेजे गए थे।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट के जन्मदिन पर उमड़ा अनुष्का का प्यार, खास रिकॉर्ड के साथ किया विश, पीटरसन ने कहा मुझे Thank You बोलो

उन्होंने कहा, ‘राज्य संघ और टिकट वितरण एजेंसी के बीच एक सीधा समझौता है…बीसीसीआई की इसमें केवल सलाहकार की भूमिका है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक प्रशंसकों को टिकट मिल सके।’

राजीव शुक्ला ने कहा, ‘बीसीसीआई इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है…बीसीसीआई और आईसीसी ने नियम बनाया है कि टिकटों को दूसरे नाम पर ट्रांसफर करना या दोबारा बेचना प्रतिबंधित है। अगर फिर भी कोई ऐसा करता है तो पुलिस को उसे रोकना होगा, बीसीसीआई इसके लिए जिम्मेदार नहीं है…’

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम मचा रही है धूम:

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। टूर्नामेंट के 36 मुकाबले बीत जाने के बाद रोहित एंड कंपनी अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। भारत के नाम यहां 14 अंक (+2.102) हैं। ब्लू टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।

First published on: Nov 05, 2023 05:03 PM

संबंधित खबरें