---विज्ञापन---

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने कोहली को दिया जीत का श्रेय, बोले- ‘विराट ने ही गेम प्लान बताया था’

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को विश्व कप में एकतरफा मुकाबला हरा दिया है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने इसका श्रेय विराट कोहली को दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 16, 2023 08:56
Share :
Rahmanullah Gurbaz gave credit for Afghanistan victory to Virat Kohli eng vs afg in world cup 2023
विराट कोहली और अफगानिस्तान की टीम।

ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी विश्व चैंपियन टीम को एकतरफा मुकाबला हरा दिया है, इससे इंग्लैंड को भारी झटका लगा है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने विश्व कप में 8 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। अफगानिस्तान ने इस जीत का श्रेय भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिया है।

कोहली ने बताया था गेम प्लान- गुरबाज

अफगानिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों में तूफानी 80 रन की पारी खेली। इस दौरान गुरबाज ने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट देने में सफल रही। गुरबाज के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही टीम जीत दर्ज कर पाई। इस जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसका श्रेय भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिया है। उन्होंने इस जीत के बाद कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली दुनिया के हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा हैं। खिलाड़ी उनका काफी आदर भी करते हैं। कोहली ने मुझे गेम प्लान समझाने में काफी मदद किया है। हमें कोहली ने सिखाया कि पारी को बड़ी कैसे बनाएं और प्रेशर में भी बड़े लक्ष्य कैसे दें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विराट कोहली ने क्यों किया अनुष्का की तरफ इशारा..’तुम घर जाओ’, अब वीडियो हो रहा वायरल

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। अफगान ने पहली बार इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को विश्व कप में पटखनी दी है। इससे इंग्लैंड को गहरा घाव पहुंचा है। अब इंग्लैंड के लिए टॉप 4 में जगह बनान कठिन हो गया है। अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को फायदा हो गया है। अभी भी पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर विराज है। वहीं, अफगानिस्तान इंग्लैंड को हराकर छठे स्थान पर पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 16, 2023 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें