---विज्ञापन---

MS Dhoni की तरह है रहमानुल्लाह गुरबाज की कहानी, अफगानिस्तान के लिए विश्वकप में किया डेब्यू

Rahmanullah Gurbaz MS Dhoni connection: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इन्हीं में एक नाम अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 7, 2023 11:15
Share :
Rahmanullah Gurbaz MS Dhoni ODI World Cup 2023

Rahmanullah Gurbaz MS Dhoni connection: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इन्हीं में एक नाम अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है।

धोनी के बड़े फैन, उन्हीं की तरह हुई करियर की शुरुआत

दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान का खोस्त शहर भारत के झारखंड की राजधानी रांची से 1800 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। हालांकि, दोनों शहरों के पसंदीदा बेटों की कहानियां करीब हैं। एमएस धोनी की तरह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ को फुटबॉल बहुत पसंद था, उन्होंने फ्रेंडली स्ट्रीट गेम्स में गोलकीपर की भूमिका निभाई। अपने क्रिकेट आदर्श की तरह, एक बार खेल के संपर्क में आने के बाद, कीपिंग-बल्लेबाजी गुरबाज़ का जुनून बन गया। उनकी कहानी के अलावा बैटिंग स्टाइल भी कुछ धोनी की ही तरह है।

पिता चाहते थे डॉक्टर बने बेटा

गुरबाज़ के पिता, जो एक स्कूल प्रिंसिपल थे, अपने बेटे के डॉक्टर बनने की इच्छा के बजाय क्रिकेट में लंबे समय तक खेलने को पसंद नहीं करते थे। उनके बड़े भाई भी चाहते थे कि गुरबाज स्कूल पूरा करे लेकिन कोच जादरान ने युवा बल्लेबाज का 13 साल की उम्र में ही टेलैंट पहचान लिया था और उन्होंने गुरबाज का साथ दिया। सालों बाद जब गुरबाज एक सफल क्रिकेटर बन गए हैं तो उनके पिता इससे काफी खुश हैं।

ऐसा है गुरबाज का वनडे करियर

गुरबाज ने 14 सितंबर, 2019 को मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। दो साल बाद, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जिसमें 127 रन बनाए।इस उपलब्धि के साथ, वह अपने वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तान बल्लेबाज बन गए।गुरबाज़ ने अब तक 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 41.57 के औसत और 127 के उच्चतम स्कोर के साथ 928 रन बनाए हैं।

 

First published on: Oct 07, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें