---विज्ञापन---

IND Vs NZ: सेमी फाइनल में भारत को भारतीय से है खतरा, गेंदबाजों को मानता है दुश्मन, वर्ल्ड कप का प्रदर्शन देख हो जाएंगे हैरान

सेमी फाइनल में इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा विपक्षी टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं। रविंद्र मौजूदा टूर्नामेंट में जबर्दस्त फॉर्म में हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 15, 2023 08:36
Share :
Rachin Ravindra india vs new zealand ODI World Cup 2023
जबर्दस्त फॉर्म में हैं रचिन रविंद्र।

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला आज (15 नवंबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। हालांकि, कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल करना भारतीय टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। विपक्षी टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कभी भी मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं।

सेमी फाइनल में ब्लू टीम को किस खिलाड़ी से सर्वाधिक खतरा?

सेमी फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में चल रहा है। कीवी टीम उन्हें जिस क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दे रही है, वो उस क्रम पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: सेमी फाइनल से पहले जान लें क्या है टीम इंडिया की कामयाबी का राज, कैप्टन रोहित शर्मा ने खुद उठाया पर्दा

उनकी मौजूदा फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में वह न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं सभी बल्लेबाजों के लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए अबतक कुल नौ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 70.62 की औसत से 565 रन निकले हैं। ग्रुप चरण में रविंद्र अपनी टीम के लिए कुल तीन शतक और दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। मौजूदा टूर्नामेंट में वह 108.44 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं रविंद्र:

रविंद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 18 नवंबर साल 1999 में वेलिंग्टन में हुआ था। उनेक पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं। कृष्णमूर्ति रोजी रोटी के लिए 1997 में न्यूजीलैंड चले गए और वहीं बस गए। रविंद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति बैंगलोर में क्लब स्तरीय क्रिकेट खेल चुके हैं। खबरों की माने तो रविंद्र का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के पहले नामों को मिश्रित कर रखा गया है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 15, 2023 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें