ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. यह जोड़ी भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. उनसे पहले यह खास उपलब्धि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और श्रीकांत के नाम दर्ज थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 1987 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 136 रन की शतकीय साझेदारी की थी.
तीसरे विकेट के लिए 159 रन की हुई साझेदारी:
धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कीवी टीम ने 19 रन के योग तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था. फिर यहां से रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करना शुरू किया। दोनों खिलाड़ियों ने इस बीच न केवल रन को आगे बढ़ाया, बल्कि 33.2 ओवरों तक विपक्षी टीम को विकेट से भी दूर रखा. इस दौरान इनके बीच 159 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में कौन है टीम इंडिया का युवराज सिंह? हरभजन सिंह ने बताया सटीक नाम
अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे रविंद्र:
इस जोड़ी का अंत 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने रविंद्र को बोल्ड करते हुए किया। रचिन रविंद्र भारत के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं एक छक्का निकला। रविंद्र का कैच शमी की गेंद पर गिल ने पकड़ा।
शतक लगाने में कामयाब रहे मिचेल:
वहीं डेरिल मिचेल अपनी टीम के लिए शतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 127 गेंदों का सामना किया। इस बीच 102.36 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं पांच छक्का निकला।
किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी:
273* रन – डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र – बनाम इंग्लैंड – अहमदाबाद – 2023
168 रन – ली जर्मेन और क्रिस हैरिस – बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई – 1996
166* रन – मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम – बनाम जिम्बाब्वे – अहमदाबाद – 2011
160 रन – केन विलियमसन और रॉस टेलर – बनाम वेस्टइंडीज – मैनचेस्टर – 2019
159 रन – रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल – बनाम भारत – धर्मशाला – 2023