Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

PSL 2023: हसन अली की पत्नी की खूबसूरती देख साइमन डूल बेकाबू, लाइव कमेंट्री पर नया बखेड़ा, Video

PSL 2023: पूर्व कीवी क्रिकेटर Simon Doull तेज गेंदबाज Hasan Ali की पत्नी Samiya Arzoo के बारे में विवादित कमेंट करने के बाद मुश्किल में हैं।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान चर्चा में हैं। हाल ही उन्होंने बाबर आजम के शतक लगाने के बाद विवादित कमेंट किया था। अब वे एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार पूर्व कीवी क्रिकेटर तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी सामिया के बारे में विवादित कमेंट करने के बाद मुश्किल में हैं। डूल ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के बाद तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी की खूबसूरती पर कमेंट किया था।

उसने कुछ दिल भी जीते हैं

जब फहीम अशरफ ने विजयी रन बनाए गए तो कैमरामैन ने डगआउट और भीड़ के शॉट्स दिखाए। इसके बाद कमेंट्री कर रहे डूल लगभग बेकाबू हो गए। जैसे ही कैमरा हसन अली की पत्नी सामिया पर गया, डूल ने कमेंट किया- “वाओ…उसने इसे जीत लिया है। मुझे विश्वास है कि उसने कुछ दिल भी जीते हैं। यह बेहद शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है। डूल के कमेंट के बाद वीडियो वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए Rohit Sharma, पाई बड़ी उपलब्धि

डूल के इस कमेंट की आलोचना हो रही है। Xhra नाम की यूजर ने कहा- यह “आश्चर्यजनक” है। वहीं एक यूजर ने कहा- याद कीजिए कैसे उन्होंने एक बार स्टेन का भी मजाक उड़ाया था और अब हसन अली की पत्नी पर उनका कमेंट…

20 अगस्त 2019 को हसन अली ने दुबई में भारतीय फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू से शादी की थी। 6 अप्रैल 2021 को उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ।

और पढ़िए – WPL 2023, DC vs GG: जीत की लय बरकरार रखने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी गुजरात की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

बाबर आजम पर दिया था विवादित बयान

इससे पहले क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ बाबर आजम के पहले शतक पर अपने विश्लेषण के लिए डूल विवाद में फंस गए थे। साइमन डूल ने बाबर के शतक के बाद कमेंट किया कि अपने आंकड़ों से ज्यादा टीम ऊपर होनी चाहिए। साइमन डूल को अब बाबर आजम के फैंस जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -