Thursday, March 30, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

PSL 2023: T-20 क्रिकेट के नए सुल्तान ने गढ़ा कीर्तिमान, बाल-बाल बच गया RCB का रिकॉर्ड

PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस ने विस्फाेटक बल्लेबाजी करते हुए पीएसएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन जड़े।

नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। टी-20 क्रिकेट सबसे तेज रिकॉर्ड ध्वस्त होने की बानगी है। इस फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट का मजा ही इस बात में है कि यहां विस्फोटक बल्लेबाजी और कहर बरपाती गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड चंद दिनों में ही ब्रेक हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में नजर आया है। शुक्रवार को रिले रोसौव का तूफान देखने के महज एक दिन बाद शनिवार को दुनिया ने एक और कारनामा देखा।

मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा ने विस्फोटक पारी से दंग कर दिया। उस्मान ने 43 गेंदों में 12 चौके-9 छक्के ठोक 120 रन ठोक डाले। उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक ठोक सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। एक छोर से उस्मान की बल्लेबाजी तो दूसरी ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान का तूफान…इस मैच में रनों की खूब बारिश हुई। रिजवान के 29 गेंदों में 55, रिले रोसौव के 15, टिम डेविड के 25 गेंदों में 43 और कीरोन पोलार्ड के 14 गेंदों में 23 रन की मदद से मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन ठोक डाले। इसी के साथ टीम ने न सिर्फ पीएसएल में हाईऐस्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया बल्कि कई टीमों को पीछे छोड़ दिया।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली नौवीं टीम बनी

इसी के साथ मुल्तान सुल्तांस टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली दुनिया की नौवीं टीम बन गई। इस मामले में सुल्तांस ने अफ्रीका टी-20 कप के दौरान नॉर्थ वेस्ट टीम की ओर से 4 विकेट खोकर बनाए गए 262 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। सुल्तांस ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ये मुकाम हासिल किया।

इस तरह टूट जाता आरसीबी का रिकॉर्ड

वहीं इस मामले में उन्होंने विटेलिटी ब्लास्ट में बर्मिंघम बीयर्स के 261 रन और श्रीलंका के केन्या के खिलाफ 260 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। खास बात यह है कि मुल्तान सुल्तांस यदि 2 रन और बना लेती तो आईपीएल में आरसीबी का रिकॉर्ड टूट जाता। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पीएसएल में ये रिकॉर्ड इस्लामाद यूनाइटेड के नाम था। यूनाइटेड ने 17 जून 2021 को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 2 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। आज तक कोई भी टीम ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी है।

कैस अहमद ने लुटा दिए 77 रन

इस मुकाबले में अफगानिस्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज क़ैस अहमद काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 77 रन लुटाए, लेकिन 2 विकेट भी लिए। कप्तान मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 50, नवीन उल हक ने 4 ओवर में 41, एमाल खान ने 3 ओवर में 37, उमैद आसिफ ने 4 ओवर में 49 और मोहम्मद हफीज ने एक ओवर में 8 रन दिए।

ग्लैडिएटर्स ने खूब लगाया जोर, लेकिन 9 रन से हारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों ने खूब जोर लगाया, लेकिन मुकाबला हार गई। ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37, उमैर यूसुफ ने 67, इफ्तिखार अहमद ने 53, उमर अकमल ने 28, कप्तान मोहम्मद नवाज ने 16, कैस अहमद और नवीन उल हक ने नाबाद 17-17 रन बनाए, लेकिन वे आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाए। ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 253 रन बनाए। इस तरह वो ये मैच 9 रन से हार गई।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -