Piyush Chawla 300 Wickets in T20: भारत में जहां एक ओर वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रिकेटर बड़ा कमाल कर रहे हैं। भारत, मुंबई इंडियंस और घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले 34 साल के पीयूष चावला ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने पीयूष चावला
पीयूष चावला टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनके नाम 279 मैचों में 301 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की। जिनके नाम 309 मैचों में 301 विकेट दर्ज हैं। अब पीयूष सिर्फ युजवेंद्र चहल से ही दूर हैं, जिन्होंने 285 मैचों में 327 विकेट हासिल किए हैं।
इसी के साथ पीयूष टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 19वें गेंदबाज बन गए हैं। पीयूष अब 3 विकेट लेते ही पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। जिनके नाम 303 विकेट दर्ज हैं। गुजरात का अगला मुकाबला रांची में गोवा के खिलाफ 19 अक्टूबर को है। इस मैच में उनकी लय देखने लायक होगी। फिलहाल वे दो मैचों में 3 विकेट चटका चुके हैं।
ये भी पढ़ें: उभरते क्रिकेटर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 8 छक्के ठोक बल्लेबाज ने बरसाई आग
The third fastest Indian to bag 300 T20 wickets 🔥
Congratulations Piyush bhai on this amazing feat 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan pic.twitter.com/WoGUtGmj9d
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2023
आईपीएल में दिखा चुके हैं जलवा
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। जिन्होंने 564 मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं।